फिरोजाबाद: चूड़ी जड़ाई करते समय आग लगने से झुलसा दम्पत्ति
-परिजनों ने मिट्टी के तेल में मिलावट का लगाया आरोप
फिरोजाबाद। चूड़ी की जड़ाई करते समय अचानक आग लगने से एक दंपती गंभीर रूप से झुलस गया। घटना उस समय हुई जब जड़ाई में इस्तेमाल होने वाली डिब्बी में तेल डाला जा रहा था। आग की लपटें देखकर परिवार में चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत आग पर काबू पाया और झुलसे हुए दंपती को सरकारी ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया।
थाना उत्तर के मौहल्ला भगवान नगर निवासी गोविंद और उनकी पत्नी चूड़ी जड़ाई का काम करते समय आग लगने से हाथ, चेहरे और शरीर के अन्य हिस्से झुलस गए गये है। दम्पति को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि जड़ाई में इस्तेमाल किया जा रहा मिट्टी का तेल मिलावटी था, जिसके कारण आग तेजी से भड़की।
Related Articles
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पहले भी मिलावटी तेल के कारण चूड़ी जड़ाई के दौरान आग लगने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। चूड़ी उद्योग से जुड़े कारीगरों ने मिट्टी के तेल की गुणवत्ता की जांच कराने और मिलावट रोकने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: शातिर अपराधी सहित तीन गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: पांच दिवसीय प्रवेश निपुण शिविर शुरू -
फ़िरोज़ाबाद: मंडलायुक्त ने डॉ. हिमांशु शर्मा को किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: पेट्रोल पंप पर फर्जी ऑनलाइन पेमेंट करने वाले दो युवक गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: पीएम, सीएम आवास योजना के लाभार्थियों को मिल रहा है किश्तो का भुगतान -
फिरोजाबाद: जैन दिगम्बर युवा संघर्ष समिति के चुनाव को लेकर हुआ मंथन