फिरोजाबाद: दलित समाज को मुख्य धारा से जोडने के लिए सरकार प्रतिबंद्व-कुडें
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य ने सरकारी कार्यो की समीक्षा
फिरोजाबाद। दलित समाज को मुख्य धारा से जोडने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। दलित समुदाय के लिए विभिन्न योजना संचालित की जा रही, जिसका लाभ समाज लोग उठा सके।
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य रमेश चंद्र कुडें ने निरीक्षण भवन में विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि दलित समुदाय के लिए जो योजनाएंे सरकार द्वारा संचालित है, उनका क्रियान्वयन सही तरीके से हो। हमारी सरकार की मजबूत कानून व्यवस्था से दलितों पर अत्याचार बंद हुए है,।
Related Articles
मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजनान्तर्गत 136 अनुसूचित जाति के विवाहित जोडों को परिणय सूत्र में बांधा गया है। पीड़ित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के 81 व्यक्तियों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गयी, जिससे उन्हे जीवन जीने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो।
उन्होने कहा कि अनुसूचित जाति समुदाय का उत्थान राष्ट्र निर्माण का आधार है, हम सभी मिलकर इनकी समस्याओं का समाधान करंेगे, ताकि संवैधानिक अधिकारों का पूर्ण लाभ इन्हे मिल सके। इस अवसर पर समाज कल्याण अधिकारी राजमती, एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी, सभी अधिशासी अभियंता व अधिशासी अधिकारी आदि जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेें।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल -
फिरोजाबाद: जनपद में पुलिस ने पकड़ें नौ अपराधी, चोरी की बाइक, असलाह बरामद -
शिकोहाबाद: विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: पुलिसकर्मियों को विदाई देकर उपहार प्रदान किए -
फिरोजाबाद: परामर्श केंद्र में एक दर्जन परिवारों का कराया सुलहनामा -
फिरोजाबाद: जीआरपी ने ट्रेन पर पत्थर फेंकने वाले पांच आरोपी पकड़े