फिरोजाबाद: डंपर ने अर्टिगा कार को मारी टक्कर, पांच घायल
फिरोजाबाद। टूंडला क्षेत्र के निहाल सिंह की पुलिया के पास बुधवार सुबह एक तेज़ रफ्तार डंपर ने अर्टिगा कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भयावह था कि डंपर कार को करीब 50 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया।
जानकारी के अनुसार, अर्टिगा कार संख्या यूपी-80 ईई 9237 सवार लोग आगरा में आयोजित पुलिसकर्मी स्व. मुकेश कुमार की बरसी में शामिल होने जा रहे थे। कार में रेखा (40) पत्नी प्रमोद, प्रमोद (42) पुत्र दौजीराम, और उनका बेटा डुग्गु (7) निवासी नारायण नगर थाना रामगढ़ फिरोजाबाद, रिशा (33) पत्नी भीमराज निवासी कौशल्या नगर थाना उत्तर फिरोजाबाद, तथा बीना (42) घायल हुए है।
Related Articles
बताया गया कि जब कार सवार लोग सड़क पार कर रहे थे तभी टूंडला की ओर से आ रहे डंपर (संख्या यूपी 83 बीटी 7570) ने तेज़ रफ्तार में आकर टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सड़क किनारे जाकर पलट गई और सभी सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही थाना पचोखरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सरकारी ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। सभी घायलों की हालत फिलहाल सामान्य बताई जा रही है। डंपर और कार दोनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। थाना पचोखरा पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल -
फिरोजाबाद: जनपद में पुलिस ने पकड़ें नौ अपराधी, चोरी की बाइक, असलाह बरामद -
शिकोहाबाद: विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: पुलिसकर्मियों को विदाई देकर उपहार प्रदान किए -
फिरोजाबाद: परामर्श केंद्र में एक दर्जन परिवारों का कराया सुलहनामा -
फिरोजाबाद: जीआरपी ने ट्रेन पर पत्थर फेंकने वाले पांच आरोपी पकड़े