फिरोजाबाद: दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना में कराना होगा पंजीकरणः सीडीओं
फिरोजाबाद। दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति, अनुश्रवण समिति एवं स्वीकृति समिति की बैठक कलैक्ट्रेट सभागर में सम्पन्न हुई। छात्रवृत्ति पोर्टल पर छात्र-छात्राओं को अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।
समिति की बैठक में सीडीओं शत्रोहन वैश्य ने कहा कि पंजीकरण संबंधी कार्रवाई पूर्ण करने के उपरांत ही छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत अपना आवेदन भर सकेंगे। जिन शिक्षण संस्थानों में प्राचार्य एवं प्रधानाचार्य छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी बदले गए हैं, वह अपना बायोमेट्रिक आधार ऑथेंटिकेशन जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में अवलिखिक साक्ष्यों के साथ उपलब्ध करा सकते हैं।
Related Articles
अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत शिक्षण संस्थानों को एनएसपी पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति एवं सामान्य वर्ग नियमावली के अनुसार किसी छात्र को हाईस्कूल उत्तीर्ण करने के उपरांत ही निजी क्षेत्र के संस्थानों में आईआईटी और पॉलिटेक्निक करने पर छात्रवृत्ति देय नहीं होगी, बैठक के दौरान समाज कल्याण अधिकारी, पिछला वर्ग कल्याण अधिकारी के साथ-साथ स्कूली संस्थाएं आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: स्वयं सेविकाओं ने साफ-सफाई कर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक -
फिरोजाबाद: फाइनल मुकाबले में आईवी सुपर किंग्स रही विजेता -
फिरोजाबाद: दो करोड़ रू. से बसईया मस्जिद से रामगढ थाने तक बनेगी सीसी सड़क -
फिरोजाबाद: छात्रा से छेड़खानी करने वाला युवक गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: आईवी कैपिटल एवं आईवी सुपर किंग ने किया फाइनल में किया प्रवेश -
फिरोजाबाद: बालक-बालिकाऐं की जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न