फिरोजाबाद: डायरिया से डर नहीं कार्यक्रम को सफल बनाने को आगे आए केमिस्ट
-पीएसआई इंडिया व केनव्यू के सहयोग से केमिस्ट एसोसिएशन की अभिमुखीकरण कार्यशाला हुई सम्पन्न
फिरोजाबाद। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया (पीएसआई इंडिया) और केनव्यू के सहयोग से जनपद में चल रहे ‘डायरिया से डर नहीं’ कार्यक्रम के तहत रविवार को दवा व्यवसाइयों और केमिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों का अभिमुखीकरण कार्यशाला आयोजित हुई। किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य मेडिकल स्टोर पर आने वालों को डायरिया के बारे में जानकारी देना, उससे बचाव व रोकथाम के उपायों की जानकारी देना हैै।
पीएसआई इंडिया के मैनेजर अनिल द्विवेदी ने ‘डायरिया से डर नहीं’ कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के 13 और बिहार के तीन जनपदों में चलाया जा रहा है, जिसमें शून्य से पांच साल तक के बच्चों की डायरिया के कारण होने वाली मृत्यु दर को शून्य करना और दस्त प्रबंधन को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि डायरिया से किसी भी बच्चे की मौत न होने पाए, इसमें केमिस्ट बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। केमिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पंकज दत्त बंसल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में हरसम्भव सहयोग का आश्वासन दिया।
Related Articles
उन्होंने कहा कि लोगों में भ्रान्ति है कि सर्दियों में बच्चे को दस्त होने पर ओआरएस नहीं देना चाहिए, इससे बच्चे को ठण्ड लग सकती है जबकि ऐसा नहीं है ओआरएस दस्त से बच्चे के शरीर में पानी की कमी को पूरा करता है और जान बचाता है। केमिस्ट प्रशांत, विक्रांत शर्मा और पारस शर्मा के सवालों के जबाब देकर संतुष्ट किया। कार्यशाला में केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव संजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजीव जैन, पीएसआई इंडिया से राजेश कुमार प्रजापति, कैफूल हसन आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल -
फिरोजाबाद: जनपद में पुलिस ने पकड़ें नौ अपराधी, चोरी की बाइक, असलाह बरामद -
शिकोहाबाद: विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: पुलिसकर्मियों को विदाई देकर उपहार प्रदान किए -
फिरोजाबाद: परामर्श केंद्र में एक दर्जन परिवारों का कराया सुलहनामा -
फिरोजाबाद: जीआरपी ने ट्रेन पर पत्थर फेंकने वाले पांच आरोपी पकड़े