फिरोजाबाद। नगर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कथा व्यास ने कहा कि देखि सुदामा की दीन दशा करूणा निधि करूणा कर रोयें। कथा में भजनों पर नृत्य करते रहे।
पॉलीवाल हॉल मॉ नगरकोट सेवा समिति के तत्वाधान में हो रही श्रीमद्भागवत कथा में आचार्य भोलेश्वर दयाल दीक्षित ने सुदामा चरित्र, श्रीमदभागवत व्यास पूजन एवं भव्य होली महोत्सव का अद्भुत वर्णन किया। उन्होंने कहा मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया है। कथा में श्रद्धालु श्रीकृष्ण व सुदामा मिलन के स्वरूप की झांकी देख मंत्र मुग्ध हो गये।