फिरोजाबाद: देवी देवताओं के नाम को अपमानित कर रहे होटल संचालक
-बालाजी मंदिर के समीप होटल में चल रहे देह व्यापार के धंधे पर पुलिस ने की छापामार कार्रवाई
फिरोजाबाद। देवी देवताओं के नाम पर चल रहे होटलों में देह व्यापार का गोरखधंधा कराया जा रहा है। पूर्व में हुई छापेमारी में कई होटलों को सीज किया गया। उसके बाद दोबारा होटल संचालित होने लगे। शिकोहाबाद में बालाजी मंदिर के समीप रिहायशी इलाकों में देह व्यापार का धंधा कराने की शिकायत पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है। जहां से एक युवक और एक युवती को पकड़ा गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
शिकोहाबाद स्थित बालाजी मंदिर आस्था का केंद्र है। जहां प्रतिदिन काफी संख्या में श्रद्धालु बालाजी महाराज के दर्शन करने के लिए आते हैं। बुधवार को स्थानीय लोगों ने होटल में अवैध गतिविधियां होने की शिकायत डायल 112 पर की थी। जिसके आधार पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने होटल से एक युवक और एक युवती को पकड़ा है। वह दोनों कौन हैं और उनका आपस में क्या रिश्ता है। पुलिस अभी इसे लेकर पूछताछ कर रही है।
Related Articles
मुहल्लेवासियों का कहना है कि ललित यादव नामक व्यक्ति के द्वारा कई होटल संचालित किए जा रहे हैं। जिनमें गलत काम कराया जाता है। कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होती है। इन होटलों की वजह से परिवार के साथ रहने वाले लोगों को शर्मसार होना पड़ता है। आज भी गलत गतिविधि होने की शिकायत पुलिस से की गई थी।
इंस्पेक्टर अनुज कुमार राणा का कहना है कि स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी। जिसके आधार पर पुलिस को मौके पर भेजा गया था। किसी भी सूरत में देह व्यापार के धंधे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मैं स्वयं अभी होटलों में जाकर जांच करूंगा। जो भी मौके पर पाया जाएगा। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें
-
शिकोहाबाद: विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: कैबिनेट मंत्री ने जनपदीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी के पम्पलेट का किया विमोचन -
फिरोजाबाद: संविधान क्विज में विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग -
फिरोजाबाद: स्टेशनरी पाकर खिले विद्यार्थियों के चेहरे -
फिरोजाबाद: पोस्टर में तनु, प्रीती, निबंध में प्रियांशी, तमन्ना ने मारी बाजी -
फिरोजाबाद: बोर्ड परीक्षाओं में बच्चों को तनाव से दूर रहने के दिए टिप्स