-अग्नि के समक्ष वर-वधु ने लिए सात फेरे, खाई जीवनभर साथ निभाने की कसम
फिरोजाबाद। देवोत्थान एकादशी के अवसर पर महात्मा ज्योतिबा राव फूले सेवा समिति के द्वारा सर्व समाज सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन कोटला रोड स्थित एडवांस वाटिका में किया गया। जिसमें लगभग 45 जोड़ो का हिंदू रीति-रिवाज के साथ विवाह सम्पन्न कराया गया।
मेयर कामिनी राठौर ने वर-वधू को दाम्पत्य जीवन में सुखी रहने का आर्शीवाद दिया। समिति के संस्थापक एवं हजारों बेटियो के पिता डॉ राधेश्याम कुशवाह ने बताया कि अब तक समिति द्वारा हजारों बेटियों का कन्यादान किया गया। आज 45 बेटियों का विवाह सम्पन्न कराया गया है। जिससे विवाह समारोह में होने वाली फिजूूल खर्चो को रोका जा सके।
इस दौरान जितेंद्र शाक्य, डाू रामेश्वर कुशवाह, रिंकू, मुन्नालाल झां, रंजीत सविता, डॉ बृजमोहन, अनुराग बघेल, डॉ बृजेश शर्मा, राहुल सविता, यशोवर्धन कुशवाह, नेत्रपाल सिंह, नेमा शर्मा, बनवारीलाल कुशवाह, राजीव कुशवाह, निशांत गुप्ता, असलम भोला आदि मौजूद रहे।