फिरोजाबाद: धर्म ध्वजा पताका फहराकर लेबर काॅलौनी रामलीला मैदान में कार्य हुआ प्रारम्भ
फिरोजाबाद। सोमवार को सनातन धर्म रामलीला महोत्सव लेबर कॉलोनी के अध्यक्ष श्रीनिवास शर्मा ने की धर्म ध्वजा पताका फहराकर रामलीला महोत्सव के कार्य का प्रारम्भ हो गया। मंगलवार से रामलीला मैदान के समतलीकरण, विद्युतीकरण, ध्वनि विस्तारक यंत्र तथा साज सज्जा का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। लेबर कॉलोनी की रामलीला का शुभारंभ 11 सितंबर को गणेश शोभायात्रा से होगा।
मंदिर के महंत रमेशानंद गिरी ने कहा कि आज के युवाओं को मर्यादा पुरुषोत्तम राम से सीख लेनी चाहिए। उन्होंने अपने पिता की आज्ञा का उल्लंघन नहीं किया और 14 वर्ष के लिए वन को चले गए थे। समिति के अध्यक्ष श्रीनिवास शर्मा ने कहा विगत 44 साल से इस रामलीला का आयोजन मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र लेबर कॉलोनी में हो रहा है, सभी के सहयोग से यह रामलीला होती है। पूर्व में भी जिस तरह सभी का सहयोग मिला है, इस वर्ष भी हम आशा करते हैं कि सभी का सहयोग मिलता रहेगा।
Related Articles
इस अवसर पर लक्ष्मीकांत शुक्ला, पंकज भारद्वाज, कैलाश गोस्वामी, श्यामानंद गिरी, मुकेश शुक्ला, ठाकुर विजयपाल सिंह, राकेश त्रिपाठी, रोहित शर्मा, मोहित सिंह, श्यामू पांडे, पीयूष वशिष्ठ, किशन यादव, नरेश चैहान, शिव प्रताप यादव, सिद्धार्थ त्रिपाठी, सुनील वर्मा, सनी यादव, मधुरिमा वशिष्ठ, मंजू भारद्वाज आदि मौजूद रहे। े
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: स्वयं सेविकाओं ने साफ-सफाई कर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक -
फिरोजाबाद: फाइनल मुकाबले में आईवी सुपर किंग्स रही विजेता -
फिरोजाबाद: दो करोड़ रू. से बसईया मस्जिद से रामगढ थाने तक बनेगी सीसी सड़क -
फिरोजाबाद: छात्रा से छेड़खानी करने वाला युवक गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: आईवी कैपिटल एवं आईवी सुपर किंग ने किया फाइनल में किया प्रवेश -
फिरोजाबाद: बालक-बालिकाऐं की जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न