फिरोजाबाद: डीएम ने कुतुकपुर चनौरा सॉलिड बेस्ड प्लांट एवं एमआरएफ सेंटर का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी ने नगर निगम और नगर पालिका परिषद शिकोहाबाद के प्रमुख कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डीएम रमेंश रंजन ने सर्वप्रथम कुतुकपुर चनौरा सॉलिड बेस्ड प्लांट एवं एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यहां अधिक मात्रा में कूड़ा कचरा एकत्रित न हो। प्रतिदिन कितना कार्य हो रहा है, उसकी लॉग बुक बनाकर मॉनिटरिंग की जाए। साथ ही साथ जिन गाड़ियों से कूड़ा लाया जा रहा है, इसकी मॉनेटरी हेतु अलग से स्टाफ लगाया जाए, जिससे प्रतिदिन आने वाले कूड़े का भली भंति आंकलन हो सके।
Related Articles
डीएम ने कहा कि एमआरएफ में बहुत ज्यादा प्लास्टिक का सामान एकत्रित है। इससे यहां गंदगी बढ़ रही है, इसका संरक्षण यहां कदापि न हो। इसके बाद जिलाधिकारी शिकोहाबाद नगर पालिका परिषद के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करने गए। उन्होंने कांशीराम कॉलोनी में बन रहीं, गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने कि गौवंश गौशाला की क्षमता के अनुसार ही रखे जाएं। साथ ही यहां ट्री गार्ड के साथ पौधरोपण भी किया जाए।
उन्होंने कहा कि गौवंश के लिए पानी और हरे चारे की सदैव व्यवस्था रहे। साथ ही 15 दिन के अंदर इस गौशाला को निर्मित कर गोवंश हेतु संरक्षित कर दें। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ऋषि राज, अधिशासी अभियंता नगर निगम आशीष शुक्ला और अपर जिलाधिकारी विशु राजा आदि अधिकारी उपस्थित रहें।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: स्वयं सेविकाओं ने साफ-सफाई कर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक -
फिरोजाबाद: फाइनल मुकाबले में आईवी सुपर किंग्स रही विजेता -
फिरोजाबाद: दो करोड़ रू. से बसईया मस्जिद से रामगढ थाने तक बनेगी सीसी सड़क -
फिरोजाबाद: छात्रा से छेड़खानी करने वाला युवक गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: आईवी कैपिटल एवं आईवी सुपर किंग ने किया फाइनल में किया प्रवेश -
फिरोजाबाद: बालक-बालिकाऐं की जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न