फिरोजाबाद: डीएम-एसएसपी ने संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी लोगों की फरियाद
-72 शिकायतों में से 12 का मौके पर हुआ निस्तारण
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील शिकोहाबाद में आयोजित किया गया। जिसमें डीएम-एसएसपी ने शिकायतकर्ता की समस्याओं को एक-एक कर सुना और संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए।
संपूर्ण समाधान दिवस में दौरान 72 शिकायतें आई, जिसमें से मौके पर 12 का शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह में निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने शिकोहाबाद तहसील के विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों की शिकायतों को सुना, उनमें से कुछ का मौके पर टीम भेजकर निस्तारण कराया। जबकि कुछ का निस्तारण शीघ्र करने का आश्वासन दिया। इस दौरान सामान्य जन-जीवन से जुड़ी शिकायतें सामने आई।
Related Articles
डीएम ने समस्त अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जन शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता और तत्परता दोनों दिखाएं। हर अधिकारी जनता की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक निस्तारण करें, तो सारी समस्याओं का समाधान अपने आप हो जाएगा। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, उप जिलाधिकारी गजेंद्र पाल सिंह, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पिछला वर्ग कल्याण अधिकारी सहित आदि अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: स्वयं सेविकाओं ने साफ-सफाई कर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक -
फिरोजाबाद: फाइनल मुकाबले में आईवी सुपर किंग्स रही विजेता -
फिरोजाबाद: दो करोड़ रू. से बसईया मस्जिद से रामगढ थाने तक बनेगी सीसी सड़क -
फिरोजाबाद: छात्रा से छेड़खानी करने वाला युवक गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: आईवी कैपिटल एवं आईवी सुपर किंग ने किया फाइनल में किया प्रवेश -
फिरोजाबाद: बालक-बालिकाऐं की जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न