फिरोजाबाद: दिशा बदलने की क्षमता रखती है युवा शक्ति-हर्षवर्धन
-भाजपा कार्यालय पर हुआ युवा सम्मेलन
फिरोजाबाद। भाजपा के आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत भाजयुमो के युवा सम्मेलन में मुख्य अतिथि ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की असली ताकत युवा हैं, जो न केवल राजनीति की रीढ़ हैं बल्कि दिशा बदलने की क्षमता भी रखते हैं।
भाजपा कार्यालय पर आयोजित सम्मेलन में युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं। “अब युवा नौकरी की तलाश में नहीं, बल्कि दूसरों को नौकरी देने का हौसला रखता है।
Related Articles
भाजपा सरकार ने युवाओं के आत्मविश्वास को नई ऊंचाई दी है,” पिछली सरकारों में युवाओं को नौकरी पाने के लिए धांधली और भ्रष्टाचार का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष है। युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष अंकित तिवारी ने कहा कि आज का युवा मोदी सरकार की नीतियों से प्रेरित होकर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभा रहा है।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, केशव फौजी, रामनरेश कटरा, सतीश यादव, राजकुमार छिब्बर, कैलाश ओझा, चेयरमैन प्रतिनिधि दिलीप लोधी, हिमांशु शर्मा, दीपक गुप्ता कालू, आकाश गुप्ता, अनार सिंह, देश दीपक, सत्यवीर, भारत सिंह, गौतम कुशवाहा, विकास, मयंक, अभिषेक, दीपक, सुमित, उत्कर्ष, हिमांशु बिस्ट, संकेत, राजुल, अतुल, अमन, सौरभ, दीपक, अमित, अंकुश, अजय, जयराम, अनुज, प्रियांशु, राज बाल्मीकि, विष्णु, शिवम, आशीष, अनिकेत, अशोक, ओमवीर, राजेश झा आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: प्रत्येक डिलीवरी का रिकॉर्ड रखा जाए-सीएमओ -
फिरोजाबाद: दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, 2.50 लाख रू. बरामद -
शिकोहाबाद: महिला क्रिकेटर ने स्पोर्ट्स मीट का किया उदघाटन -
फिरोजाबाद: भाजपा जिलाध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत -
फिरोजाबाद: व्यापारियों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग -
फिरोजाबाद: दिव्यांग बच्चों ने प्रतियोगिताओं में किया प्रतिभाग