फिरोजाबाद। नारायण दिव्यांग सेवा समिति की एक बैठक झगड़ेश्वर बगीची में हुई। जिसमें कोषाध्यक्ष डॉ नवीन विद्यार्थी ने प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष अपना इस्तीफा सौंपा है। समिति के संरक्षक मनोज नागर एवं समाजसेवी भगवानदास शंखवार के नेतृत्व में हुई बैठक में दिव्यांगों ने अपनी समस्याऐं रखी। साथ ही उनके निस्तारण को लेकर रणनीति बनाई गई। प्रदेश अध्यक्ष दिलीप ने कहा मासिक बैठक महीना के अंतिम रविवार को होगी। जिसमें जिले के दिव्यांगों की समस्या सुनी जाएगी। बैठक में प्रदेश महासचिव श्रीलाल शर्मा, सचिव दिनेश चंद्र राठौड,़ कमलेश, बृजेश, राहुल, पंकज, बबीता, ऊषा, अजय, प्रवीण, कमल सिंह, इमरान, मुन्ना, रामू आदि मौजूद रहे।