फिरोजाबाद: दिव्यांगजनों को मताधिकार के प्रति किया जागरूक
फिरोजाबाद। मंगलवार को सदर तहसील सभागार में दिव्यांग नागरिकों को मतदाता बनने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही लोकतंत्र के पर्व में भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प दिलाया गया।
उपजिलाधिकारी न्यायिक सदर अनुराधा सिंह ने कहा कि हमारा भारत देश, दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। इस लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है। मतदान और हर नागरिक का वोट चाहे वह युवा हो, बुजुर्ग हो, महिला हो या दिव्यांग हर वोट बराबर है, हर वोट मायने रखता है ।लेकिन इतिहास में हम यह भी देखते आए हैं कि समाज के कुछ वर्ग, विशेषकर हमारे दिव्यांग नागरिक, चुनावी प्रक्रिया से अनजाने में या सुविधाओं के अभाव में पीछे रह जाते हैं। दिव्यांगता शारीरिक हो सकती है, लेकिन यह मानसिक संकल्प को कभी नहीं रोक सकती।
Related Articles
जब एक व्हीलचेयर पर बैठा नागरिक मतदान केंद्र पहुंचता है और अपने मताधिकार का प्रयोग करता है। तो वह सिर्फ एक बटन नहीं दबाता, वह पूरे समाज को संदेश देता है, मैं बराबरी का नागरिक हूॅ। ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने कहा कि आज भारत निर्वाचन आयोग ने सुगम चुनाव की दिशा में अद्भुत कार्य किए हैं, प्रत्येक मतदान केंद्र पर रैंप, व्हीलचेयर और दिव्यांग सहायकों की सुविधा, दृष्टिबाधित मतदाताओं के लिए ब्रेल लिपि में ईवीएम, चलन-सम्बंधित अक्षम मतदाताओं के लिए घर-घर जाकर मतदान पोस्टज वेलेट की सुविधा, हेल्पलाइन नंबर और मोबाइल ऐप्स की जानकारी प्रदान की।
लोकतंत्र की मजबूती तभी संभव है जब समाज का प्रत्येक वर्ग मतदान प्रक्रिया में समान रूप से भाग ले। दिव्यांग मतदाता हमारे लोकतंत्र के समर्पित प्रहरी हैं। कार्यक्रम में डॉ उपेंद्र नाथ शर्मा, धीरेंद्र कुमार, दिव्यांग जिला आईकॉन मुख्तार आलम, दिव्यांग तहसील आईकॉन मनोज कुमार, विशाल यादव, रौनक रावत, विशाल गौतम, कन्हैया गोस्वामी, श्री नारायण दिव्यांग सेवा समिति के जिलाध्यक्ष विकाश गुप्ता, हेमंत सिंह, पंकज कुमार, राहुल राठौर, नीरज शर्मा आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: गश्ती पुलिस दल ने शातिर चोर को पकड़ा -
शिकोहाबाद: कल्पतरू ट्रस्ट ने मकर संक्राति पर खिचडी, गर्म वस्त्र का किया वितरण -
फिरोजाबाद: करबला कमेटी ने बांटी खिचड़ी -
फिरोजाबाद: सामाजिक संगठनों ने खिचडी बांटकर, सामाजिक समरसता का दिया संदेश -
फिरोजाबाद: रामकथा में सहयोग करने वाले हुए सम्मानित -
फिरोजाबाद: विराट हिंदू सम्मेलन के कार्यालय का हवन-पूजन कर हुआ शुभारम्भ