फिरोजाबाद: डॉ. अमित गुप्ता रक्तवीर को निफा के सिल्वर जुबली समारोह में मिला राष्ट्रीय पुरस्कार
फिरोजाबाद। जिले के प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. अमित गुप्ता (रक्तवीर) को सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (निफा) की सिल्वर जुबली समारोह के दौरान प्रदान किया गया।
दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित भव्य कार्यक्रम में डॉ. गुप्ता को वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस इंग्लैंड का प्रमाणपत्र, प्रतीक चिन्ह और पचास हजार रू का चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर मॉरीशस के राष्ट्रपति धर्मवीर गोखुल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समारोह का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर और लेखक शिव खेड़ा, जापान के राजदूत, रूस के प्रतिनिधि समेत देश-विदेश की जानी-मानी हस्तियां, मंत्रीगण और समाजसेवी शामिल हुए।
Related Articles
निफा के संस्थापक अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नु की अगुवाई में आयोजित समारोह में पूरे देश और विदेश से लगभग तीन हजार समाजसेवी जुटे। इस अवसर पर देशभर से चयनित समाजसेवियों को राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए गए। राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को 50,000 रू., राज्य स्तरीय पुरस्कार विजेताओं को 10,000 रू. व मोमेंटो तथा जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को यंग कम्युनिटी चैंपियन अवार्ड दिया गया।
कार्यक्रम में फिरोजाबाद से कनक अग्रवाल और भूपेंद्र निषाद ने जिला अवार्डी के रूप में भाग लिया। वहीं, राष्ट्रीय पुरस्कार पाकर डॉ. अमित गुप्ता (रक्तवीर) ने जिले का नाम रोशन किया। डॉ. गुप्ता की इस उपलब्धि पर जिले के समाजसेवियों, एस.ए.ब्लड डोनेशन क्लब और निफा फिरोजाबाद के पदाधिकारियों व सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। सभी ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान पूरे जिले के लिए गर्व की बात है।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: प्रत्येक डिलीवरी का रिकॉर्ड रखा जाए-सीएमओ -
फिरोजाबाद: दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, 2.50 लाख रू. बरामद -
शिकोहाबाद: महिला क्रिकेटर ने स्पोर्ट्स मीट का किया उदघाटन -
फिरोजाबाद: भाजपा जिलाध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत -
फिरोजाबाद: व्यापारियों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग -
फिरोजाबाद: दिव्यांग बच्चों ने प्रतियोगिताओं में किया प्रतिभाग