फिरोजाबाद: दो अपराधी अरेस्ट
फिरोजाबाद। दो अलग-अलग थानों की पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से असलाह बरामद हुए है। थाना दक्षिण प्रभारी योगेन्द्र पाल सिंह ने मारपीट कर आंख फोड़ने वाले आरोपी कपिल पुत्र राजवीर निवासी मोहननगर चन्द्रवार गेट थाना दक्षिण को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी रसूलपुर प्रदीप कुमार ने गश्त के दौरान राहुल राठौर पुत्र रमाकांत राठौर निवासी टूटी पुलिया आसफाबाद को एक तमंचा, कारतूस सहित पकड़ा है।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: ट्रॉमा सेंटर में लापरवाही का आरोप, उल्टी-दस्त से पीड़ित मरीज को नहीं मिला इलाज -
फिरोजाबाद: स्वयं सेविकाओं ने साफ-सफाई कर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक -
फिरोजाबाद: फाइनल मुकाबले में आईवी सुपर किंग्स रही विजेता -
फिरोजाबाद: दो करोड़ रू. से बसईया मस्जिद से रामगढ थाने तक बनेगी सीसी सड़क -
फिरोजाबाद: छात्रा से छेड़खानी करने वाला युवक गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: आईवी कैपिटल एवं आईवी सुपर किंग ने किया फाइनल में किया प्रवेश