फिरोजाबाद: दो बाल अपचारी सहित चार गिरफ्तार
फिरोजाबाद। जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस ने दो बाल अपचारी सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से असलाह कारतूस बरामद हुए है। थाना रसूलपुर पुलिस ने गश्त के दौरान छापामारकर तालिब उर्फ अडडू पुत्र वारिश अली निवासी आकाशवाणी रोड थाना रामगढ को चाकू सहित गिरफ्तार किया है। थाना खैरगढ़ पुलिस ने पॉक्सों एक्ट में वांछित चल रहे दो बाल अपचारियों को मक्खनपुर रोड से पकडकर बच्चों की जेल में भेजा है। थाना नारखी पुलिस ने गश्त के दौरान छापामारकर अकील पुत्र रसीद निवासी जोधरी थाना नारखी को तमंचा, कारतूस सहित गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: गश्ती पुलिस दल ने शातिर चोर को पकड़ा -
शिकोहाबाद: कल्पतरू ट्रस्ट ने मकर संक्राति पर खिचडी, गर्म वस्त्र का किया वितरण -
फिरोजाबाद: करबला कमेटी ने बांटी खिचड़ी -
फिरोजाबाद: सामाजिक संगठनों ने खिचडी बांटकर, सामाजिक समरसता का दिया संदेश -
फिरोजाबाद: रामकथा में सहयोग करने वाले हुए सम्मानित -
फिरोजाबाद: विराट हिंदू सम्मेलन के कार्यालय का हवन-पूजन कर हुआ शुभारम्भ