फिरोजाबाद: दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, 2.50 लाख रू. बरामद
फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में चलाएं जा रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान में थाना मटसेना पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से लूटी हुई रकम से 2.50 लाख रू. बरामद किये है।
थानाध्यक्ष मटसैना विमलेश कुमार त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे, चैकिंग के दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि दो बदमाश कहीं भागने की फिराक में है। पुलिस टीम ने छापामारकर श्रीकृष्ण पुत्र बाबूराम निवासी दौकेली थाना मटसैना, शमशाद अली पुत्र सिराजुद्दीन गांव भलोखरा थाना फतेहाबाद, हॉल निवासी एसपीओ कार्यालय के सामने कलैक्ट्रेट थाना रकॉव गंज आगरा को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे 2.50 लाख रू. बरामद हुए है।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: गश्ती पुलिस दल ने शातिर चोर को पकड़ा -
शिकोहाबाद: कल्पतरू ट्रस्ट ने मकर संक्राति पर खिचडी, गर्म वस्त्र का किया वितरण -
फिरोजाबाद: करबला कमेटी ने बांटी खिचड़ी -
फिरोजाबाद: सामाजिक संगठनों ने खिचडी बांटकर, सामाजिक समरसता का दिया संदेश -
फिरोजाबाद: रामकथा में सहयोग करने वाले हुए सम्मानित -
फिरोजाबाद: विराट हिंदू सम्मेलन के कार्यालय का हवन-पूजन कर हुआ शुभारम्भ