फिरोजाबाद: दोस्त के साथ गए युवक की मौत, परिजनों ने बंबा चैराहा चैराहे पर लगाया जाम
-परिजनों ने पड़ोसी निक्की पर लगाया हत्या का आरोप
फिरोजाबाद। सत्यनगर टापा कला थाना उत्तर क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान रोहित (25) के रूप में हुई है। रोहित चार भाइयों में दूसरे नंबर का था और चूड़ी का काम करता था। परिजनों ने मृतक के दोस्त पर हत्या का आरोप लगाते हुए रविवार को बंबा चैराहा पर जाम लगा दिया। पुलिस ने समझा बुझाकर जाम खुलवाया है। करीब आधा घंटे तक जाम लगा रहा।
परिजनों के मुताबिक सत्यनगर निवासी 20 वर्षीय रोहित माहौर पुत्र अमर सिंह अपने पड़ोस में रहने वाले दोस्त निक्की के साथ उसकी बाइक से शनिवार शाम को कहीं गया था। उसके बाद वह घर वापस लौटकर नहीं आया। देर रात होने पर परिजनों ने उसे फोन किया। तब दूसरी ओर से पुलिस ने मोबाइल उठाया और परिजनों को बताया कि रोहित अस्पताल में भर्ती है। उसका इलाज चल रहा है।
Related Articles
सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए। जहां रविवार सुबह उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने दोपहर को शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर जाम खुलवाया है। पुलिस परिजनों को मनाने के प्रयास में जुटी है।
इंस्पेक्टर संजुल कुमार पांडे का कहना है कि बाइक सवार दोनों दोस्त जलेसर रोड स्थित कैला देवी धर्म कांटा के पास सांड से टकराए हैं। जहां रोहित की मौत हो गई जबकि निक्की का भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौके से मोटरसाइकिल भी बरामद हो गई है।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, 2.50 लाख रू. बरामद -
फिरोजाबाद: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल -
फिरोजाबाद: जनपद में पुलिस ने पकड़ें नौ अपराधी, चोरी की बाइक, असलाह बरामद -
फिरोजाबाद: जीआरपी ने ट्रेन पर पत्थर फेंकने वाले पांच आरोपी पकड़े -
फिरोजाबाद: युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या -
फिरोजाबाद: जेल में निरूद दो लुटेरों की निशानदेही पर 16 लाख बरामद