फिरोजाबाद: ड्रोन अफवाहों पर पुलिस एक्शन, रात में ग्राम सुरक्षा समितियों के साथ गश्त
-ग्रामीणों को दी जानकारी
फिरोजाबाद। ड्रोन से जुड़ी अफवाहों को लेकर पुलिस ने कड़े कदम उठाए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 25-26 अगस्त की रात को विशेष अभियान चलाया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर और ग्रामीण के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारियों ने ग्राम सुरक्षा समितियों के साथ संयुक्त गश्त की। इस दौरान मटसेना, नगला सिंघी, सिरसागंज, बसई मोहम्मदपुर, नसीरपुर, खैरगढ़, उत्तर, मक्खनपुर, नारखी, पचोखरा, फरिहा, जसराना, अरांव और नगला खंगर थाना क्षेत्रों के विभिन्न गांवों में टीमें पहुंचीं।
Related Articles
पुलिस ने ग्रामीणों को बताया कि जनपद में ड्रोन उड़ाने से संबंधित भ्रामक और फर्जी सूचनाएं फैलाई जा रही हैं। यह अफवाहें कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए फैलाई जा रही हैं। पुलिस ने चेतावनी दी कि गलत सूचना या अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नागरिकों से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या सूचना की जानकारी मिलने पर तुरंत नजदीकी थाना-चैकी या डायल 112 पर सूचित करें। पुलिस ने लोगों से अफवाहों से सावधान रहने और उन्हें आगे न फैलाने की अपील की है।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: स्वयं सेविकाओं ने साफ-सफाई कर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक -
फिरोजाबाद: फाइनल मुकाबले में आईवी सुपर किंग्स रही विजेता -
फिरोजाबाद: दो करोड़ रू. से बसईया मस्जिद से रामगढ थाने तक बनेगी सीसी सड़क -
फिरोजाबाद: छात्रा से छेड़खानी करने वाला युवक गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: आईवी कैपिटल एवं आईवी सुपर किंग ने किया फाइनल में किया प्रवेश -
फिरोजाबाद: बालक-बालिकाऐं की जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न