फिरोजाबाद: द्वारिकाधीश मंदिर में सजेगी बाबा अमरनाथ की कृत्रिम शिवलिंग की झांकी
फिरोजाबाद। जय बाबा अमरनाथ बर्फानी समिति के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्रीकृष्ण के जन्माष्टमी के पावन पर्व पर 28 वाॅ आयोजन बड़ी ही धूमधाम से किया जायेगा। इस अवसर द्वारिकाघीश महाराज मंदिर में बाबा अमरनाथ की कृत्रिम पवित्र शिवलिंग की झांकी सजाई जायेगी। समिति के संस्थापक सचिव कृष्णगोपाल मित्तल बबलू बर्फानी ने कार्यक्रम आयोजन के सचिव राजीव बंसल, मीडिया प्रभारी हिमांशु बंसल को बनाया गया है। बबलू बर्फानी ने सभी भक्तजनों से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर जय बाबा अमरनाथ के दर्शन कर धर्मलाभ प्राप्त करें।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: स्वयं सेविकाओं ने साफ-सफाई कर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक -
फिरोजाबाद: फाइनल मुकाबले में आईवी सुपर किंग्स रही विजेता -
फिरोजाबाद: दो करोड़ रू. से बसईया मस्जिद से रामगढ थाने तक बनेगी सीसी सड़क -
फिरोजाबाद: छात्रा से छेड़खानी करने वाला युवक गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: आईवी कैपिटल एवं आईवी सुपर किंग ने किया फाइनल में किया प्रवेश -
फिरोजाबाद: बालक-बालिकाऐं की जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न