फिरोजाबाद: एक दिन की थाना प्रभारी फरिहा बनी इंटर की छात्रा, देखी व्यवस्थाएं
- मिशन शक्ति के तहत चलाया जा रहा है अभियान
फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान में इंटर की छात्रा को थाना फरिहा का एक का प्रभारी बनाया गया। प्रभारी ने थाने की व्यवस्थाओं को देखने के बाद वाहन चेकिंग को कडाई से करने के निर्देश दिए। बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।
एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे मिशन शक्ति के तहत बुधवार को विघाराम इंटर कालेज की 12वीं की छात्रा ऊषा सिंह को एक दिन के लिए थाना प्रभारी फरिहा बनाया गया। उन्होने थाने की समस्त कार्य प्रणाली के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी तत्पश्चात थाने पर अपनी शिकायतें लेकर आये फरियादियों की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित को समयबद्ध निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
Related Articles
थाना कार्यालय, ऑफिस का भ्रमण किया सीसीटीएनएस, विवेचना कम्प्यूटर कक्ष, माल खाना, साइबर हैल्प डैस्क कार्यालय, महिला हैल्पडैस्क, महिला सुरक्षा केंद्र, मेस एवं बैरक आदि का निरीक्षण कर, पुलिस की कार्य प्रणाली के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी ।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: फर्जी कागजातों पर ठगी करने वाले दो अभियुक्तों सहित पांच पकड़े -
फिरोजाबाद: बकाएदारों से वसूली कर लक्ष्य की पूर्ति करे अधिकारीः मुख्य अभियंता -
फिरोजाबाद: भगवान महावीर स्वामी का लाडू 21 को चढाया जाएगा -
टूंडला: दीपावली से पहले टूंडला में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला -
फिरोजाबाद: हाथों को सही तरीके से धुलें और संक्रामक बीमारियों से बचें -
फिरोजाबाद: वृहद पिंक जॉब फेयर में जनप्रतिनिधियों ने छात्राओं को विविध कंपनियों के ऑफर लेटर किये प्रदान