फिरोजाबाद: एमजी पीजी काॅलेज में पिंक जॉब फेयर का आयोजन 15 अक्टूबर को
फिरोजाबाद। महात्मा गाँधी बालिका विद्यालय (पीजी) कॉलेज में प्लेसमेंट सेल और जिला सेवा योजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में पिंक जॉब फेयर का आयोजन 15 अक्टूबर को किया जा रहा है।
कार्यक्रम का संयोजन प्लेसमेंट सेल की कोऑर्डिनेटर डॉ. संध्या द्विवेदी द्वारा किया जा रहा है। जिसमें जिला सेवयोजन अधिकारी खुशबु शाक्य अपना पूर्ण सहयोग प्रदान कर रही हैं।
Related Articles
जैसा कि सर्वविदित है कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मिशन शक्ति का पांचवा चरण प्रारम्भ हो चुका है। यह रोजगार मेला महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्ववालम्बी बनाने की दिशा में अग्रसर होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्ष महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. प्रियदर्शिनी उपाध्याय ने रोजगार मेला के संदर्भ में बताया कि महाविद्यालय की पुरा छात्राओं और वर्तमान छात्राओं के लिए ही नहीं, बल्कि फिरोजाबाद के अन्य महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं के लिए भी यह एक स्वर्णिम अवसर है।
रोजगार प्राप्ति की दिशा में देश व प्रदेश की लगभग 10 से 15 कंपनियों को रोजगार मेला में छात्राओं व महिलाओं को रोजगार प्रदान करेंगी।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: संबलपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन के फिरोजाबाद स्टेशन पर ठहराव की मांग -
फिरोजाबाद: मुरी एक्सप्रेस का फिरोजाबाद स्टेशन पर हुआ ठहराव -
फिरोजाबाद में कल से रूकेंगी मुरी एक्सप्रेस -
फिरोजाबाद: टाटा नगर मुरी एक्सप्रेस का शीघ्र फिरोजाबाद स्टेशन पर होगा ठहराव -
फिरोजाबाद: खेत से निकला चांदी के सिक्कों से भरा मटका, सिक्कों को पाने के लिए हुई छीना झपटी -
फिरोजाबाद: लेबर काॅलौनी रामलीला में प्रभु राम और सुग्रीव की हुई मित्रता