फिरोजाबाद: एंबुलेंस का टायर फटा, बाइक से टकराई और पलटी
-बाइक सवार दंपती और बच्ची घायल, चालक फरार
फिरोजाबाद। नेशनल हाईवे पर आरौंज कोठी के पास एक एंबुलेंस का टायर फटने से हादसा हो गया। एंबुलेंस पहले एक बाइक से टकराई और फिर हाईवे की दूसरी लेन में पलट गई।
हादसे में बाइक सवार मैनपुरी के थाना बरनाहल क्षेत्र के चंदईकरा निवासी अंकित दुबे (34), उनकी पत्नी रिचा (28) और चार वर्षीय बेटी आरवी घायल हो गए। तीनों बालाजी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। घटना मंगलवार शाम करीब चार बजे की है। प्राइवेट एंबुलेंस तेज गति से शिकोहाबाद से फिरोजाबाद की ओर आ रही थी। टक्कर के बाद एंबुलेंस अनियंत्रित हो गई।
Related Articles
पीछे से आ रही एक कार एंबुलेंस से टकराने से बची। कार चालक ने वाहन को डिवाइडर की तरफ मोड़ दिया। इस दौरान कार का अगला टायर फट गया। एंबुलेंस डिवाइडर से टकराकर दूसरी लेन में पलट गई। हादसे के बाद एंबुलेंस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायलों को पहले नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद रेफर कर दिया गया।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: शिविर में 783 मरीजों का हुआ नेत्र परीक्षण -
शिकोहाबाद: पढ़ाई के साथ-साथ खेल के माध्यम से अपना कैरियर बना सकते हैं-सोनम यादव -
फिरोजाबाद: भारतीय महिला कबड्डी टीम ने विश्वकप जीतकर बढाया देश का गौरव -
फिरोजाबाद: 70 वर्ष से अधिक आयु के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कल चलेगा पखवाडा -
फिरोजाबाद: जिला अस्पताल में स्पेशल व्याख्यान का हुआ आयोजन -
शिकोहाबाद: अंतर महाविद्यालययीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में आरपीएस कालेज आगरा की टीम रही विजेता