फिरोजाबाद: एसआईआर की प्रक्रिया का उत्तर न देने वालों को कारण बताओं नोटिस जारी
-प्रशिक्षण में अनुपस्थित 17 बीएलओ का एक दिन का काटा वेतन
फिरोजाबाद। निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बीएलओ और सुपरवाइजरो के प्रशिक्षण का डीएम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 17 अनुपस्थित बीएलओ का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। उन्होंनें प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सुपरवाइजरों और बीएलओ से एसआईआर प्रक्रिया के संबंध में जानकारी ली।
डीएम रमेंश रंजन ने पॉलीवाल हॉल में आयोजित प्रशिक्षण में कहा कि सभी बीएलओ एसआईआर की प्रक्रिया को भली-भांति समझ लें, लापरवाही की स्थिति में कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने एईआरओ हिरदेश कुमार को एसआईआर की प्रक्रिया में जानकारी न होने पर चार्ज सीट देने के निर्देश दिए।
Related Articles
उन्हें भी कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बीएलओ नाजमीन द्वारा अच्छा कार्य किए जाने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर अनुराधा सिंह, अपर नगर आयुक्त अब्बास हसन नकवी, उप जिलाधिकारी सत्येंद्र सिंह मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: गश्ती पुलिस दल ने शातिर चोर को पकड़ा -
शिकोहाबाद: कल्पतरू ट्रस्ट ने मकर संक्राति पर खिचडी, गर्म वस्त्र का किया वितरण -
फिरोजाबाद: करबला कमेटी ने बांटी खिचड़ी -
फिरोजाबाद: सामाजिक संगठनों ने खिचडी बांटकर, सामाजिक समरसता का दिया संदेश -
फिरोजाबाद: रामकथा में सहयोग करने वाले हुए सम्मानित -
फिरोजाबाद: विराट हिंदू सम्मेलन के कार्यालय का हवन-पूजन कर हुआ शुभारम्भ