फिरोजाबाद: एसआरके (पीजी) कॉलेज के रवि माहेश्वरी बने प्राचार्य
-निवर्तमान प्राचार्य को दी विदाई
फिरोजाबाद। एसआरके (पीजी) कॉलेज के नवागत प्राचार्य रवि माहेश्वरी ने गुरूवार कार्यभार ग्रहण कर लिया है। निवर्तमान प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार सीरौठिया उच्च शिक्षा निदेशालय भोपाल में स्थानांतरण हो गया है। वर्तमान व निवर्तमान प्राचार्यो का माल्यार्पण का स्वागत किया गया। नवागत प्राचार्य रवि माहेश्वरी को वरिष्ठता के आधार पर बनाया गया। उन्होंने पद ग्रहण करने के बाद महाविद्यालय को गरिमा के साथ चलाने का आश्वासन दिया। वहीं पूर्व प्राचार्य का श्री सीरौठिया को शिक्षकों ने विदाई देकर सम्मानित किया। इस दौरान प्रो. एबी चौबे, रश्मि जैन, संजीव मोहन शर्मा, प्रशांत अग्रवाल, पंकज भारद्वाज, नवीन कुमार लवानियाँ, अमित कुमार शर्मा, राजीव अग्रवाल, एमके अग्रवाल, एसके वर्मा, बृजेन्द्र मिश्र, सुबोध कुमार, व्योमेश यादव, संतोष कुमार, नीरज अग्रवाल, अखिलेश कुमार, पवन तैनगुरिया, रेया, रितु शर्मा, नित्य प्रकाश, वंदना सिंह, जितेन्द्र कुमार गोस्वामी, दीपक पचौरी, हरेन्द्र कुमार बघेल, पंकज सविता, राजेन्द्र प्रसाद, अखिलेश यादव, आदि मौजूद रहे।
Related Articles
ये भी पढ़ें
-
शिकोहाबाद: डीआईओएस ने किया पीएमसी राजकीय इंटर कालेज का निरीक्षण -
फिरोजाबाद: श्रमिको और वाहन चालकों को जागरूक कर 888 चालान किये -
फिरोजाबाद: दो अपराधियों को छह माह के लिए जिले से बाहर भेजा -
फिरोजाबाद: सर्दियों में वृद्वजनों के लिए अलाव, गर्म कपड़े मुहैया कराएं-एडीएम -
फिरोजाबाद: महिलाओं को किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: सीएम ग्रिड योजना से तीन चौराहों का होगा सौंदर्यीकरण, होंगे 24 करोड़ खर्च