फिरोजाबाद: एसएसपी ने ली परेड की सलामी, पुलिसकर्मियों से लगवाई दौड़
फिरोजाबाद। पुलिस प्रागंण में पुलिस परेड का आयोजन किया गया। जिसमें एसएसपी ने परेड की सलामी ली। पुलिस कर्मियों को स्वस्थ्य रखने के लिए दौड़ लगवाई गई। ड्रिल की कार्यवाही की गई।
एसएसपी सौरभ दीक्षित ने शुक्रवार को परेड ग्राउंड पर सीओ सदर लाइन चंचल त्यागी ने परेड़ की सलामी ली। सलामी ग्रहण करने के बाद एसएसपी ने उपस्थित कर्मचारीगण का टर्न आउट चैक करते हुए सम्पूर्ण ड्रिल की टोलीवार कार्यवाही करवाई।
Related Articles
नवांतुक जेटीसी प्रशिक्षणरत रिक्रूटों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिये दौड़ लगवाई गयी। परिवहन शाखा, बैरक, भोजनालय, कैंटीन, आटा चक्की, लाइब्रेरी, क्वार्टर गार्द, आर्म्स वर्क शॉप, स्टोर, डीएफएमडी कक्ष, कैश कार्यालय आदि का बारीकी से निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक के अलावा अधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: स्वयं सेविकाओं ने साफ-सफाई कर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक -
फिरोजाबाद: फाइनल मुकाबले में आईवी सुपर किंग्स रही विजेता -
फिरोजाबाद: दो करोड़ रू. से बसईया मस्जिद से रामगढ थाने तक बनेगी सीसी सड़क -
फिरोजाबाद: छात्रा से छेड़खानी करने वाला युवक गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: आईवी कैपिटल एवं आईवी सुपर किंग ने किया फाइनल में किया प्रवेश -
फिरोजाबाद: बालक-बालिकाऐं की जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न