फिरोजाबाद: एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों संग पैदल मार्च निकालकर लोगों को सुरक्षा का कराया एहसास
फिरोजाबाद। जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और आम जनता में विश्वास कायम रखने के उद्देश्य से मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के नेतृत्व में जैन मंदिर चैराहे से पैदल मार्च निकाला गया। इस दौरान एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, सीओ सिटी अरूण कुमार चैरसिया समेत तमाम थाना के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
पैदल मार्च जैन मंदिर चैराहे से शुरू होकर घंटाघर, नालवंद चैराहे से होते हुए रसूलपुर तक पहुंचा। गश्त के दौरान थाना उत्तर, दक्षिण, रामगढ़ और रसूलपुर के थाना प्रभारियों के साथ-साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
Related Articles
पैदल मार्च का उद्देश्य संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेना, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखना और आमजन को सुरक्षा का एहसास करना था। एसएसपी ने गश्त के दौरान क्षेत्रीय दुकानदारों और नागरिकों से संवाद कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल -
फिरोजाबाद: जनपद में पुलिस ने पकड़ें नौ अपराधी, चोरी की बाइक, असलाह बरामद -
शिकोहाबाद: विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: पुलिसकर्मियों को विदाई देकर उपहार प्रदान किए -
फिरोजाबाद: परामर्श केंद्र में एक दर्जन परिवारों का कराया सुलहनामा -
फिरोजाबाद: जीआरपी ने ट्रेन पर पत्थर फेंकने वाले पांच आरोपी पकड़े