फिरोजाबाद: एसएसपी ने पुलिस बल के साथ पैदत गश्त कर लोगों को कराया सुरक्षा का एहसास
फिरोजाबाद। जनपद मेें एसएसपी के निर्देशन में करवाचौथ पर यातायात को व्यवस्थित करने के लिए पैदल गस्त करते हुए दुकानदारों और राहगीरों को सुरक्षा का एहसास कराया।
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, सीओ सिटी प्रवीन तिवारी, यातायात निरीक्षक महेश सिंह यादव ने पुलिस टीम के साथ नालबंद चौराहे से गांधी पार्क चौराहे तक पैदल गश्त करते हुए यातायात को सुचारू रखने के निर्देश दिए। सुरक्षा की दृष्टि से स्वर्णकार, बाजारों में पुलिस बल तैनात किया गया। गांधी पार्क चौराहे से सदर बाजार जाने वाले रोड पर चार पहिया और ई-रिक्शा को प्रतिबंध कर दिया था।
Related Articles
जिससे सदर बाजार में जाम की स्थिति पैदा न हो, चौराहो पर यातायात पुलिस के साथ पुलिस के जवान तैनात किये गये थे। इस दौरान थाना उत्तर प्रभारी संजुल पांडे, थाना दक्षिण प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह, थाना रामगढ प्रभारी संजीव दुबे, थाना रसूलपुर प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: गश्ती पुलिस दल ने शातिर चोर को पकड़ा -
शिकोहाबाद: कल्पतरू ट्रस्ट ने मकर संक्राति पर खिचडी, गर्म वस्त्र का किया वितरण -
फिरोजाबाद: करबला कमेटी ने बांटी खिचड़ी -
फिरोजाबाद: सामाजिक संगठनों ने खिचडी बांटकर, सामाजिक समरसता का दिया संदेश -
फिरोजाबाद: रामकथा में सहयोग करने वाले हुए सम्मानित -
फिरोजाबाद: विराट हिंदू सम्मेलन के कार्यालय का हवन-पूजन कर हुआ शुभारम्भ