फिरोजाबाद: एसपी ग्रामीण ने किया थानों का आकस्मिक निरीक्षण, व्यवस्थाओं की ली जानकारी
फिरोजाबाद। जिले में कानून व्यवस्था और थानों की कार्यप्रणाली को दुरुस्त रखने के उद्देश्य से अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनुज चैधरी ने सोमवार देर रात कई थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने थाना मक्खनपुर, थाना शिकोहाबाद, थाना अरांव और थाना सिरसागंज का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला हेल्पडेस्क, जनसुनवाई रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर सहित सीसीटीएनएस पर चल रहे कार्यों की गहन समीक्षा की।
Related Articles
एसपी ग्रामीण ने सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि जनसुनवाई व रजिस्टर संबंधी कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही थानों में आने वाले हर पीड़ित को समय से न्याय दिलाने पर जोर दिया।
उनके इस औचक निरीक्षण से पुलिस विभाग के साथ-साथ स्थानीय लोगों में भी संदेश गया कि प्रशासन कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए सतर्क है।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: स्वयं सेविकाओं ने साफ-सफाई कर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक -
फिरोजाबाद: फाइनल मुकाबले में आईवी सुपर किंग्स रही विजेता -
फिरोजाबाद: दो करोड़ रू. से बसईया मस्जिद से रामगढ थाने तक बनेगी सीसी सड़क -
फिरोजाबाद: छात्रा से छेड़खानी करने वाला युवक गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: आईवी कैपिटल एवं आईवी सुपर किंग ने किया फाइनल में किया प्रवेश -
फिरोजाबाद: बालक-बालिकाऐं की जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न