फिरोजाबाद। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के एक आरोपी की करोड़ों की संपत्ति जब्त की है। एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देश पर सिरसागंज पुलिस ने यह कार्रवाई की।
आरोपी अमित कुमार उर्फ सीटू यादव की 57.14 लाख रुपए की अचल संपत्ति को कुर्क किया गया है। इस संपत्ति की वर्तमान बाजार कीमत लगभग 1.25 करोड़ रुपए आंकी गई है। जब्त की गई संपत्ति में सिरसागंज के गडरियान मोहल्ले में एक तीन मंजिला मकान शामिल है।
इसके अलावा करहल रोड स्थित दीनानाथपुरम के पास श्यामनगर में एक मकान, रुधैनी गांव में पांच बीघा कृषि भूमि, दीनानाथपुरम में 111.52 वर्ग मीटर का प्लॉट और सिरसाखास में 92.93 वर्ग मीटर का प्लॉट भी जब्त किया गया है। थाना नसीरपुर में पंजीकृत मुकदमा संख्या 99/25 के तहत यह कार्रवाई की गई है।
आरोपी के खिलाफ गिरोहबंद एवं असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 2/3 के तहत मामला दर्ज है। अमित कुमार पर गंभीर अपराधों से जुड़े आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।