फिरोजाबाद: गैंगस्टर एक्ट के आरोपी की 1.25 करोड़ की संपत्ति जब्त
-आठ मुकदमों के आरोपी की तीन मंजिला इमारत समेत कई संपत्तियां कुर्क
फिरोजाबाद। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के एक आरोपी की करोड़ों की संपत्ति जब्त की है। एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देश पर सिरसागंज पुलिस ने यह कार्रवाई की।
आरोपी अमित कुमार उर्फ सीटू यादव की 57.14 लाख रुपए की अचल संपत्ति को कुर्क किया गया है। इस संपत्ति की वर्तमान बाजार कीमत लगभग 1.25 करोड़ रुपए आंकी गई है। जब्त की गई संपत्ति में सिरसागंज के गडरियान मोहल्ले में एक तीन मंजिला मकान शामिल है।
Related Articles
इसके अलावा करहल रोड स्थित दीनानाथपुरम के पास श्यामनगर में एक मकान, रुधैनी गांव में पांच बीघा कृषि भूमि, दीनानाथपुरम में 111.52 वर्ग मीटर का प्लॉट और सिरसाखास में 92.93 वर्ग मीटर का प्लॉट भी जब्त किया गया है। थाना नसीरपुर में पंजीकृत मुकदमा संख्या 99/25 के तहत यह कार्रवाई की गई है।
आरोपी के खिलाफ गिरोहबंद एवं असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 2/3 के तहत मामला दर्ज है। अमित कुमार पर गंभीर अपराधों से जुड़े आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: ट्रॉमा सेंटर में लापरवाही का आरोप, उल्टी-दस्त से पीड़ित मरीज को नहीं मिला इलाज -
फिरोजाबाद: स्वयं सेविकाओं ने साफ-सफाई कर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक -
फिरोजाबाद: फाइनल मुकाबले में आईवी सुपर किंग्स रही विजेता -
फिरोजाबाद: दो करोड़ रू. से बसईया मस्जिद से रामगढ थाने तक बनेगी सीसी सड़क -
फिरोजाबाद: छात्रा से छेड़खानी करने वाला युवक गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: आईवी कैपिटल एवं आईवी सुपर किंग ने किया फाइनल में किया प्रवेश