फिरोजाबाद: गैंगस्टर के आरोपी की 34 लाख से अधिक संपत्ति कुर्क
-पुलिस ने की कार्रवाई, कई गंभीर मामलों में है आरोपित
फिरोजाबाद। पुलिस ने गैंगस्टर प्रमोद कुमार की 34 लाख 25 हजार 72 रुपये मूल्य की चल-अचल संपत्ति कुर्क की है। यह कार्रवाई एसएसपी के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मक्खनपुर पुलिस ने की है।
प्रमोद कुमार पर मारपीट, दहेज हत्या, गाली-गलौज, चोरी, छिनैती और सरकारी कर्मचारियों से मारपीट जैसे गंभीर अपराधों में शामिल होने का आरोप है। उसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। यह कुर्की गिरोहबंद एवं असामाजिक क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 की धारा 14(1) के तहत की गई। एसएसपी सौरभ दीक्षित के दिशा-निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के नेतृत्व में थाना मक्खनपुर पुलिस टीम और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की।
Related Articles
कुर्क की गई संपत्तियों में मौजा दीदामई में 84.28 वर्ग मीटर का आवासीय प्लॉट (रू.9,27,080), मौजा रैपुरा में 63.24 वर्ग मीटर का प्लॉट (रू.2,84,580) और मौजा बुढरई में 130.70 वर्ग गज का अर्द्ध निर्मित भूखंड (रू.22,13,412.84) शामिल हैं। इन संपत्तियों का कुल मूल्य रू.34,25,072.84 है। प्रमोद कुमार ने अपराधों के माध्यम से यह अवैध संपत्ति अर्जित की थी। उसके विरुद्ध थाना रामगढ़ और शिकोहाबाद में दहेज हत्या, चोरी, छिनैती और गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल -
फिरोजाबाद: जनपद में पुलिस ने पकड़ें नौ अपराधी, चोरी की बाइक, असलाह बरामद -
शिकोहाबाद: विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: पुलिसकर्मियों को विदाई देकर उपहार प्रदान किए -
फिरोजाबाद: परामर्श केंद्र में एक दर्जन परिवारों का कराया सुलहनामा -
फिरोजाबाद: जीआरपी ने ट्रेन पर पत्थर फेंकने वाले पांच आरोपी पकड़े