फिरोजाबाद: गैस एजेंसी से डेढ लाख रू चुराने वाले दो चोर गिरफ्तार, नगदी बरामद
फिरोजाबाद। गैस एजेंसी से लाखों रू. चुराने वाले दो चोरों को छापा मारकर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से एक लाख 52 हजार 250 रू. बरामद हुए है। सीओ सदर तेजस त्रिपाठी के निर्देश पर थाना प्रभारी बसई मौहम्मदपुर कृष्ण स्वरूप पाल पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे, तभी मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान पसीना वाले हनुमान जी के पास जाने वाले रास्ते से रामगोपाल पुत्र हरिसिंह, राजू पुत्र कालीचरन निवासीगण तोतलपुर थाना बसई मौहम्मदपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने राम गोपाल के पास 75850 रू., राजू के पास से 76400 रू. बरामद किये है। पुलिस ने बताया कि चोरो ने 18 जनवरी की रात्रि में इंडियन गैस एजेंसी नगला चूरा थाना बसई मौहम्मदपुर का ताला तोडकर लाखों रू. नगदी चोरी किये थे। जिसकी रिर्पोट एजेंसी स्वामी राजवीर पुत्र कालीचरन निवासी नगला सेठ थाना बसई मौहम्मदपुर ने दो अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज कराई थी। पुलिस ने चोरी के घटना के कुछ समय बाद घटना का अनावरण करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें
-
शिकोहाबाद: भाषण प्रतियोगिता में रंजीत प्रथम, शिवम द्वितीय -
शिकोहाबाद: राष्ट्रीय प्रधान महासचिव बने राजीव गुप्ता -
फिरोजाबाद: मंदबुद्धि किशोरी से गांव के युवक ने किया दुष्कर्म, पुलिस तलाश में जुटी -
शिकोहाबाद: आंबेडकर विवि के कुलपति और कुलसचिव जेएस विश्वविद्यालय में पहुंचे -
शिकोहाबाद: डंफर ने एटा चौराहे पर स्कूटी सवार पूर्व प्रधानाचार्य और उनकी पत्नी को डंफर ने रौंदा, मृत्यु -
फिरोजाबाद: मणिकर्णका घाट का पुनर्निर्माण कराकर, अहिल्याबाई होल्कर को प्रतिमा को स्थापित किया जायें-रामनिवास