फिरोजाबाद: गाजे-बाजे के साथ निकली मॉ कैला देवी की पोशाक यात्रा
फिरोजाबाद। राज राजेश्वरी कैला देवी भक्त मंडल द्वारा मॉ कैला चामुण्डा की भव्य पोशाक यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। भक्तजन मॉ भगवती की पोशाक सिर पर रखकर चल रहे थे।
पोशाक यात्रा का शुभारम्भ कोटला रोड स्थित माता बाला बाग पथवारी माता मंदिर से हुआ। पोशाक यात्रा अग्रसेन चौक, जानकी बाजार होती कैला देवी मंदिर पहुंची। जहॉ भक्तों ने पोशाक ले जाकर मंदिर महंत को सौंपी। शनिवार को मॉ भगवती को पोशाक पहनाई जायेंगी। सुबह फूल बंगला के साथ छप्पन भोग के दर्शन होंगे। दस बजे हवन किया जायेगा। दोपहर में भण्डारा होगा।
Related Articles
शाम को म्यूजिकल पार्टी द्वारा मॉ भगवती का जागरण किया जायेगा। जिसमें कलाकार मॉ की भेंट सुनाएंगे। इस अवसर पर रीतेश अग्रवाल, मुकेश वर्मा, मयंक भटनागर, आशीष अग्रवाल, राहुल कुमार, अनुपम शर्मा, आनंद अग्रवाल, मुकेश वर्मा, योगेश शर्मा, आकाश दीप, संजय, आनंद तोमर, कृष्ण गोपाल शर्मा, विकास श्रीवास्तव, लकी भारद्वाज, नितिन गुप्ता भूरा, अनिल परिहार, शैलेंद्र कुमार, रवींद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: दहेज हत्या के आरोपी का आजीवन कारावास -
फिरोजाबाद: ओटीएस योजना का लाभ हर उपभोक्तों को मिलेः एसडीओं -
फिरोजाबाद: काशी में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में जनपद की प्रतिभाएं हुईं सम्मानित -
फिरोजाबाद: जिला कारागार में बंदियों को बांटे गर्म कपड़े -
शिकोहाबाद: द एशियन सी.सै.स्कूल का वार्षिकोत्सव कल -
फिरोजाबाद: चौस, कैरम, स्कवैश, स्नूकर, बैडमिंटन, टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम