फिरोजाबाद: गमन के मामले में दस हजार का इनामी गिरफ्तार
फिरोजाबाद। इंडियन बैंक जसराना में दो करोड़ का गमन करने के मामले में दस हजार के वांछित इनामियां अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थाना जसराना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर गमन में शामिल शोभिल पुत्र अजब सिंह निवासी तिलकापुर थाना तालग्राम जिला कन्नौज को एक बुलट मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के ऊपर दस हजार रू. का इनाम घोषित था।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: भारत रत्न अटल बिहारी की जयंती पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी 25 को -
फिरोजाबाद: मतदाता सूची के डाटा की होगी क्रांस चैकिंग -
शिकोहाबाद: कल्पतरू ट्रस्ट की बैठक में आगामी कार्यक्रम पर हुई चर्चा -
फिरोजाबाद: रोजगार क़ानून को ख़त्म करने का कुचक्र रच रही है सरकार-रामनिवास -
फिरोजाबाद: व्यापारी महापंचायत में सम्मिलित होगी महिला दुकानदार -
फिरोजाबाद: 263 दिव्यांग बच्चों को मिले सहायक उपकरण