फिरोजाबाद: गंदे पानी में पलटी मारकर बैठे शिकोहाबाद विधायक मुकेश वर्मा
-नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
फिरोजाबाद। शिकोहाबाद में जलभराव की समस्या पर बुधवार को समाजवादी पार्टी के विधायक मुकेश वर्मा ने अनोखा विरोध किया। वे खुद जलमग्न सड़क पर बैठ गए और पानी में अल्टापल्टी मारते देख राहगीर और स्थानीय लोग हैरान रह गए।
विधायक मुकेश वर्मा ने बताया कि शिकोहाबाद नगरपालिका को बार-बार शिकायत करने के बावजूद जल निकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है। इससे दुकानदारों, वकीलों और आम लोगों को परेशानी हो रही है।
Related Articles
उन्होंने कहा, जब जनता तकलीफ में हो और अधिकारी चुप्पी साधे हों, तो जनप्रतिनिधियों को मजबूरन ऐसे कदम उठाने पड़ते हैं। यह विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक समस्या का समाधान नहीं किया जाता। स्थानीय लोगों का कहना है कि थोड़ी सी बारिश में ही सड़कों पर घुटनों तक पानी भर जाता है। इससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता है।
कीचड़ और जलभराव के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों और राहगीरों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। विधायक के सड़क पर बैठकर विरोध करने की खबर फैलते ही नगरपालिका के अधिकारी मौके पर पहुंचे। यह विरोध जहां एक ओर आमजन की पीड़ा को सामने लाया, वहीं नगरपालिका की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो गए।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: स्वयं सेविकाओं ने साफ-सफाई कर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक -
फिरोजाबाद: फाइनल मुकाबले में आईवी सुपर किंग्स रही विजेता -
फिरोजाबाद: दो करोड़ रू. से बसईया मस्जिद से रामगढ थाने तक बनेगी सीसी सड़क -
फिरोजाबाद: छात्रा से छेड़खानी करने वाला युवक गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: आईवी कैपिटल एवं आईवी सुपर किंग ने किया फाइनल में किया प्रवेश -
फिरोजाबाद: बालक-बालिकाऐं की जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न