फिरोजाबाद: गणेश पूजा और अन्य त्यौहारों को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन तैयार
फिरोजाबाद। लेबर कॉलोनी थाना लाइनपार में क्षेत्राधिकार सदर की अध्यक्षता में शांति कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में गणेश पूजा आदि त्यौहारों को शंाति पूर्ण रूप से मनाये जाने की अपील की।
थाना लाइनपार क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों के साथ सीओ सदर चंचल त्यागी ने शांति कमेटी की बैठक कर कहा कि सभी लोग शांति पूर्वक तरीके से त्यौहार मनाएं। थाना प्रभारी राजेश कुमार पांडे ने कहा गणेश विसर्जन वाले दिन उन स्थानों को चिन्हित कर लिया है, जहां गणेश विसर्जन होगा।वराह वफात वाले दिन जो जुलूस निकलता है, उन पर नजर रखी जाएगी।
Related Articles
बैठक में पंकज भारद्वाज लक्ष्मीकांत शुक्ला अलीम भोला पार्सद मधुरिमा वशिष्ठ मुकेश शुक्ला प्रदीप भारद्वाज महंत रमेश आनंद गिरि पप्पू चैधरी रणजीत सिंह पवन गुप्ता आदि उपस्थित थे
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: स्वयं सेविकाओं ने साफ-सफाई कर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक -
फिरोजाबाद: फाइनल मुकाबले में आईवी सुपर किंग्स रही विजेता -
फिरोजाबाद: दो करोड़ रू. से बसईया मस्जिद से रामगढ थाने तक बनेगी सीसी सड़क -
फिरोजाबाद: छात्रा से छेड़खानी करने वाला युवक गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: आईवी कैपिटल एवं आईवी सुपर किंग ने किया फाइनल में किया प्रवेश -
फिरोजाबाद: बालक-बालिकाऐं की जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न