फिरोजाबाद: गरीब परिवार कम खर्च में कर सकेंगे शादी समोराह-जयवीर सिंह
-पर्यटन मंत्री ने कल्याण मंडपम का किया उद्घाटन
फिरोजाबाद। मक्खनपुर कस्बे में नवनिर्मित कल्याण मंडपम का उद्घाटन प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने रविवार को किया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने गरीब परिवारों को यह भवन सौंपकर उन्हें बड़ी सुविधा दी है।
Related Articles
कार्यक्रम में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के चेक, छात्राओं को टैबलेट और अन्य लाभार्थियों को उपकरण वितरण किये। साथ ही नई नियुक्त आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए गए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर वर्ग के लोगों का पूरा ध्यान रख रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने भी भाजपा सरकार की विभिन्न योजनाओं का बखान किया।
उन्होंने कहा कि अब लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए दर-दर नहीं भटकना पड़ता। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में जिलाधिकारी रमेश रंजन, मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पांडे सहित जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: स्वयं सेविकाओं ने साफ-सफाई कर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक -
फिरोजाबाद: फाइनल मुकाबले में आईवी सुपर किंग्स रही विजेता -
फिरोजाबाद: दो करोड़ रू. से बसईया मस्जिद से रामगढ थाने तक बनेगी सीसी सड़क -
फिरोजाबाद: छात्रा से छेड़खानी करने वाला युवक गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: आईवी कैपिटल एवं आईवी सुपर किंग ने किया फाइनल में किया प्रवेश -
फिरोजाबाद: बालक-बालिकाऐं की जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न