फिरोजाबाद: ग्राम पंचायत अधिकारी व कर्मचारियों का चौथे दिन भी आंदोजन जारी
फिरोजाबाद। जनपद के ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी संघ के प्रांतीय आव्हान पर चलाए जा रहा आंदोलन गुरूवार को भी जारी रहा। सदर ब्लाक सहित नौ ब्लकों में सचिवों व कर्मचारियों कॉली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शित किया।
अधिकारी समन्वय समिति के अध्यक्ष जितेंद्र यादव ने कहा कि प्रांतीय आव्हान पर आंदोलन चलाया जा रहा है। चौथे दिन सभी नौ ब्लकों में सचिवों व कर्मचारियों कॉली पट्टी बांधकर कार्य किया। उन्होने कहा कि सचिव सुबह शाम ऑनलाइन हॉजिरी लगायेंगे, तो काम कैसे करेंगे। पंचायत अधिकारी संघ के अभयदीप ने कहा कि हम सभी कर्मचारी अधिकारी अपने हक के लिए आवाज बुलंद कर रहे है। आंदोलन 15 दिसम्बर तक चलेगा।
Related Articles
आदित्य मिश्रा, विजय कुमार, प्रदीप कुमार ने कहा कि पांच से 11 दिसम्बर तक फर्श डालकर प्रदर्शन करेंगे। ग्रुपों से लेफ्ट होने के साथ साइकिल से चलेंगे। इस दौरान बृजेश कुमार, जितेंद्र गौतम, रिषभ कुमार, अजयपाल सिंह, रश्मि राठौर, हेमलता, सीमा यादव, मनोज यादव आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: शातिर अपराधी सहित तीन गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: पांच दिवसीय प्रवेश निपुण शिविर शुरू -
फ़िरोज़ाबाद: मंडलायुक्त ने डॉ. हिमांशु शर्मा को किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: पेट्रोल पंप पर फर्जी ऑनलाइन पेमेंट करने वाले दो युवक गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: पीएम, सीएम आवास योजना के लाभार्थियों को मिल रहा है किश्तो का भुगतान -
फिरोजाबाद: जैन दिगम्बर युवा संघर्ष समिति के चुनाव को लेकर हुआ मंथन