फिरोजाबाद: ग्राम पंचायत अधिकारी व कर्मचारियों का चौथे दिन भी आंदोजन जारी
फिरोजाबाद। जनपद के ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी संघ के प्रांतीय आव्हान पर चलाए जा रहा आंदोलन गुरूवार को भी जारी रहा। सदर ब्लाक सहित नौ ब्लकों में सचिवों व कर्मचारियों कॉली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शित किया।
अधिकारी समन्वय समिति के अध्यक्ष जितेंद्र यादव ने कहा कि प्रांतीय आव्हान पर आंदोलन चलाया जा रहा है। चौथे दिन सभी नौ ब्लकों में सचिवों व कर्मचारियों कॉली पट्टी बांधकर कार्य किया। उन्होने कहा कि सचिव सुबह शाम ऑनलाइन हॉजिरी लगायेंगे, तो काम कैसे करेंगे। पंचायत अधिकारी संघ के अभयदीप ने कहा कि हम सभी कर्मचारी अधिकारी अपने हक के लिए आवाज बुलंद कर रहे है। आंदोलन 15 दिसम्बर तक चलेगा।
Related Articles
आदित्य मिश्रा, विजय कुमार, प्रदीप कुमार ने कहा कि पांच से 11 दिसम्बर तक फर्श डालकर प्रदर्शन करेंगे। ग्रुपों से लेफ्ट होने के साथ साइकिल से चलेंगे। इस दौरान बृजेश कुमार, जितेंद्र गौतम, रिषभ कुमार, अजयपाल सिंह, रश्मि राठौर, हेमलता, सीमा यादव, मनोज यादव आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: दो भाईयों को सात-सात वर्ष का कारावास -
फिरोजाबाद: मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाला एम.आर. गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: शादी का झांसा देकर युवती से ठगे 4.19 लाख, रिपोर्ट दर्ज -
फिरोजाबाद: विभिन्न थानों की पुलिस ने पांच अपराधी दबोचे -
शिकोहाबाद: भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ एसआईआर पर की चर्चा