फिरोजाबाद: ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत विभाग ने 12.96 लाख के 44 बकाएदारों की घरों की बत्ती गुल की
फिरोजाबाद। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रो में बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। विद्युत विभाग की टीमें गांव में घर घर जाकर बिल जमा करने का आग्रह कर रही है। करीब 13 लाख रूपयें के 44 बकाएदारों के घरों की बत्ती गुल कर दी गई। दो लोगो को बिजली चोरी करते पकड़ा है जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।
अधीक्षण अभियंता ग्रामीण एसके निर्मल के निर्देश पर अधिशासी अभियंता अमित कुमार के नेतृव में एसडीओं सत्यप्रकाश सिंह ने टीम के साथ गांव कौरारा में घर - घर जाकर सघन चेकिंग अभियान चलाया। बकाएदारों से बिजली के बिल जमा करने का आग्रह किया। काफी तादात में बकाएदारों ने बिल जमा कर दिए।
Related Articles
12.96 लाख के 44 बकाएदारों के कनेक्शन काटकर उनके घरों की बत्ती गुल कर दी। दो घरों में बिजली पकडी है। टीम बकाएदारों से आग्रह किया है कि बकाया बिल जमा कर दे। अन्यथा उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। अभियान में अवर अभियंता राम यज्ञ, नोडल अधिकारी निर्मल कुमार, समस्त लाइन स्टाफ मौजूद रहा है।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: जमीन विवाद से आहत व्यक्ति ने की आत्महत्या -
फिरोजाबाद: वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, सात बाइकें बरामद -
फिरोजाबाद: अंतर्राष्ट्रीय चौम्पियन शिप में सेंट्रल जोन की टीम रही विजेता -
फिरोजाबाद: युवा मंडल दलों को खेलकूद सामिग्री का किया वितरण -
फिरोजाबाद: आर.के. कैंपस में शांति आगार मैरिज होम का हुआ शुभारंभ -
फिरोजाबाद: संवैधानिक अधिकारों को समाप्त करने का काम कर रही भाजपा-रामनिवास