फिरोजाबाद: ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत विभाग ने 12.96 लाख के 44 बकाएदारों की घरों की बत्ती गुल की
फिरोजाबाद। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रो में बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। विद्युत विभाग की टीमें गांव में घर घर जाकर बिल जमा करने का आग्रह कर रही है। करीब 13 लाख रूपयें के 44 बकाएदारों के घरों की बत्ती गुल कर दी गई। दो लोगो को बिजली चोरी करते पकड़ा है जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।
अधीक्षण अभियंता ग्रामीण एसके निर्मल के निर्देश पर अधिशासी अभियंता अमित कुमार के नेतृव में एसडीओं सत्यप्रकाश सिंह ने टीम के साथ गांव कौरारा में घर - घर जाकर सघन चेकिंग अभियान चलाया। बकाएदारों से बिजली के बिल जमा करने का आग्रह किया। काफी तादात में बकाएदारों ने बिल जमा कर दिए।
Related Articles
12.96 लाख के 44 बकाएदारों के कनेक्शन काटकर उनके घरों की बत्ती गुल कर दी। दो घरों में बिजली पकडी है। टीम बकाएदारों से आग्रह किया है कि बकाया बिल जमा कर दे। अन्यथा उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। अभियान में अवर अभियंता राम यज्ञ, नोडल अधिकारी निर्मल कुमार, समस्त लाइन स्टाफ मौजूद रहा है।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: गश्ती पुलिस दल ने शातिर चोर को पकड़ा -
शिकोहाबाद: कल्पतरू ट्रस्ट ने मकर संक्राति पर खिचडी, गर्म वस्त्र का किया वितरण -
फिरोजाबाद: करबला कमेटी ने बांटी खिचड़ी -
फिरोजाबाद: सामाजिक संगठनों ने खिचडी बांटकर, सामाजिक समरसता का दिया संदेश -
फिरोजाबाद: रामकथा में सहयोग करने वाले हुए सम्मानित -
फिरोजाबाद: विराट हिंदू सम्मेलन के कार्यालय का हवन-पूजन कर हुआ शुभारम्भ