फिरोजाबाद: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने सांसद को सौंपा ज्ञापन
फिरोजाबाद। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने अधिकारों और सुरक्षा को लेकर सात सूत्रीय ज्ञापन सांसद अक्षय यादव को सौंपा है। ज्ञापन में कहा है कि ग्रामीण पत्रकार लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। सीमित संसाधनों, जोखिम और दबाव के बीच काम करने के बावजूद उन्हें न तो पर्याप्त सुरक्षा मिलती है और न ही सम्मानजनक सुविधाएं, जिससे उनकी स्वतंत्रता और कार्यक्षमता प्रभावित होती है। एसोसिएशन ने तहसील स्तर पर सभी समाचार पत्रों के संवाददाताओं को मान्यता प्रदान करने हेतु सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा 19 जून 2008 को जारी आदेश में संशोधन कर नया आदेश जारी करने की मांग रखी। ज्ञापन देने वालों में मंडल अध्यक्ष अखिलेश सक्सेना, दिनेश प्रताप सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अनिल कुमार झा, मनमोहन पाराशर, श्याम सुंदर आदि रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: अटल बिहारी वाजपेयी ने सिद्धांतों और विचारधारा से कभी समझौता नहीं किया-जयवीर सिंह -
शिकोहाबाद: डीपीएस स्कूल के वार्षिकोत्सव में कवि, कलाकारों ने बांधा समां -
फिरोजाबाद: कांग्रेस ने हमेशा देश की सम्पन्ता, सम्मान और प्रगति के लियेे किया संघर्ष-रामनिवास यादव -
फिरोजाबाद: एनुअल अवॉर्ड सेरेमनी में विद्यार्थी हुए सम्मानित -
फिरोजाबाद: भाजपाईयों ने प्रधानमंत्री के ओजस्वी विचारों को सुना -
फिरोजाबाद: महिला सम्मेलन की तैयारियों को लेकर हुई चर्चा