फिरोजाबाद: गृह कलह से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या
फिरोजाबाद। गृह कलह में तंग आकर एक युवक ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजन युवक को फंदे से उतारकर सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए। जहॉ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
थाना उत्तर में शिवाजी मार्ग निवासी गिरीश कुमार मोची का 30 वर्षीय पुत्र शिवा ई-रिक्शा चलाता था। उसकी पत्नी मायके गई हुई थी। बुधवार रात वह घर पहुंचा। खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। रात में 12 मां ने देखा कि उसके कमरे की लाइट जल रही है। इस पर खिड़की झांककर देखा तो वह फंदे से लटका हुआ था। पड़ोसियों की मदद से फंदा काटकर नीचे उतारा गया। उसे ट्रामा सेंटर ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थी।
Related Articles
इंस्पेक्टर संजुल पांडेय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में घरेलू कलह में आत्महत्या की बात सामने आई है। परिजनों ने बताया कि रात में उसका पत्नी से फोन पर कहासुनी हुई थी। इसी गुस्से में उसने ऐसा कदम उठा लिया।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल -
फिरोजाबाद: जनपद में पुलिस ने पकड़ें नौ अपराधी, चोरी की बाइक, असलाह बरामद -
शिकोहाबाद: विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: पुलिसकर्मियों को विदाई देकर उपहार प्रदान किए -
फिरोजाबाद: परामर्श केंद्र में एक दर्जन परिवारों का कराया सुलहनामा -
फिरोजाबाद: जीआरपी ने ट्रेन पर पत्थर फेंकने वाले पांच आरोपी पकड़े