फिरोजाबाद: गुरु तेगबहादुर का मना 350 वॉ शहीदी दिवस
-गुरूदारें मे ंहुआ शब्द कीर्तन
फिरोजाबाद। गुरु सिंह सभा द्वारा सिक्खों के नौ वे गुरु गुरु तेगबहादुर का 350 वा शहीदी दिवस विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। शब्द कीर्तन में सिक्ख परिवारों ने गुरूग्रंथ साहब के सामने मत्थाटेक कर गुरूदारे में हाजिरी लगाई।
स्टेशन रोड स्थित गुरूदारे गुरूसिंह सभा के तत्वाधान में गुरू तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर प्रात काल से ही दूर-दराज से आएं सिक्ख परिवारों ने गुरूग्रंथ साहब के समक्ष मत्थाटेक कर शहीद गुरू तेग बहादुर का नमन किया। शाम 7ः30 से 9 बजे तक अलीगढ़ के ज्ञानी गुरजीत सिंह, नगर के ज्ञानी हरमंदर सिंह, ज्ञानी करनैल सिंह ने शब्द कीर्तन का गायन किया। इसके बाद संगत के लिए लंगर वितरित किया गया। जिसमें दूर-दराज से आएं लोगों ने प्रसादी का आनंद लिया। इस अवसर पर कुलदीप सिंह मल्होत्रा, .जितेन्द्र पाल सिंह भाटिया, .कुलजीत सिंह, विक्की मल्होत्रा, त्रिलोचन सिंह, बलवंत सिंह सलूजा आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल -
फिरोजाबाद: जनपद में पुलिस ने पकड़ें नौ अपराधी, चोरी की बाइक, असलाह बरामद -
शिकोहाबाद: विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: पुलिसकर्मियों को विदाई देकर उपहार प्रदान किए -
फिरोजाबाद: परामर्श केंद्र में एक दर्जन परिवारों का कराया सुलहनामा -
फिरोजाबाद: जीआरपी ने ट्रेन पर पत्थर फेंकने वाले पांच आरोपी पकड़े