फिरोजाबाद: हजरत सूफ़ी सैय्यद अबरार हसन शाह का 46 वॉ उर्स कल से
फिरोजाबाद। कटरा पठानान में दरगाह हजरत सूफ़ी सैय्यद अबरार हसन शाह का 46 वॉ चार दिवसीय उर्स 12 अक्टूबर से होने जा रहा है। यह उर्स हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है।
सूफ़ी सैय्यद जमील नासिर अबरारी ने बताया कि दरगाह हजरत सूफी सैयद अबरार हसन शाह हसनी रहमतुल्लाह अलैहि का 46 वॉ सालाना उर्स 12 से 15 अक्टूबर तक होने जा रहा है। जिसमें पूरी दुनिया से श्रद्धालु लोग अपनी श्रद्धा के लिए आते हैं। सभी और हिंदू और मुस्लिम मुरीदें अपनी-अपनी मुरादे लेकर दुआ करते हैं। उर्स की दरगाह कमेटी द्वारा तैयारी पूर्ण कर ली गई है।
Related Articles
12 अक्टूबर को सरकारी चादर पोशी की जाएगी, उसके बाद रात्रि 9 बजे से कव्वालियों का आयोजन होगा। 13 अक्टूबर हलके जिक्र उसके बाद कव्वालियां और महफिल समा, 14 अक्टूबर को कुल शरीफ, आम चादरपोशी व कव्वालियां होगी। 15 अक्टूबर को दिन जुलूस ए संदल शरीफ सुबह 9 बजे मुसाफिर खाना इमामबाड़ा चूड़ी मार्केट से कव्वालियां जिक्र ए धामली जिक्र कलंदरी के साथ मोहल्ला शीशग्रान चौराहा, नालबंदान चौराहा, सदर बाजार, सेंट्रल टॉकीज चौराहा से होता हुआ कटरा पठानान पर समाप्त होगा।
समाजसेवी हिकमत उल्ला खान ने बताया कि जो उर्स होते हैं प्रेम और सौहार्द का वातावरण स्थापित करते हैं, जिसमें देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में हिंदू मुस्लिम सभी धर्म के लोग बढ़-चलकर हिस्सा लेते हैं और अपने प्यारे मुल्क के लिए दुआ करते है। ंप्रेसवार्ता में करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान, शकील नासिर, गुलरेज सूफी, शानू सूफी, राशिद अली सूफी, अखिल नासिर, अनवर अली, इजहार हसन अबरारी, अजहर अली खान आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: गृह कलह से तंग आकर पति ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान -
फिरोजाबाद: एक तरफा प्रेम में टावर पर चढ़ा युवक -
फिरोजाबाद: अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी गई बाइक बरामद -
फिरोजाबाद: चरस विक्रेता गिरफ्तार, लाखों रू. की चरस बरामद -
फिरोजाबाद: विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा के नामांकन में फिरोजाबाद ने पाया प्रथम स्थान -
फिरोजाबाद: गाय बांधने के विवाद में पिता की हत्या, बेटा घायल