फिरोजाबाद: हाथों को सही तरीके से धुलें और संक्रामक बीमारियों से बचें
-ग्लोबल हैंडवॉशिंग डे पर स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
फिरोजाबाद। ग्लोबल हैण्डवाशिंग डे यानि वैश्विक हाथ धुलाई दिवस पर बुधवार को पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया (पीएसआई इंडिया) और केनव्यू के सहयोग से जनपद के विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर बच्चों को सही तरीके से हाथों के धुलने के फायदे बताये गए। उनको बताया कि डायरिया, निमोनिया जैसी संक्रामक बीमारियाँ हाथों की सही तरीके से सफाई न करने से अपना पाँव पसारती हैं और व्यक्ति को बीमार बना देती हैं।
उच्च प्राथमिक विद्यालय लेबर कालोनी में ग्लोबल हैंडवॉशिंग डे पर आयोजित गोष्ठी में प्रधानाध्यापक मूवी शर्मा ने कहा कि संक्रामक बीमारियों से बचने का सबसे सरल और उचित उपाय है कि हाथों को साबुन-पानी से सही तरीके से समय-समय पर साफ़ किया जाए। इस बारे में समुदाय खासकर माताओं और बच्चों में जागरूकता पैदा करने के लिए ही हर साल 15 अक्टूबर को ग्लोबल हैण्डवाशिंग डे मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का मूल मकसद लोगों के अंदर यह जागरूकता पैदा करना है कि कब और कैसे हाथों की साबुन-पानी से अच्छी तरह से सफाई करके अपनों को बीमारी से सुरक्षित बनाया जा सकता है।
Related Articles
वहीं जनपद के आदर्श बाल विद्या मंदिर में भी ग्लोबल हैंडवॉशिंग डे पर बच्चों को बताया कि खाना बनाने और खाना खाने से पहले, शौच के बाद, नवजात शिशु को हाथ लगाने से पहले, खांसने या छींकने के बाद, बीमार व्यक्तियों की देखभाल के बाद और कूड़ा-कचरा निपटान के बाद निश्चित रूप से हाथों को साबुन-पानी से अच्छी तरह धुलना चाहिए। इस मौके पर बाल विकास परियोजना से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दीपा शर्मा और पुष्पा देवी के साथ अध्यापक अनुराग मिश्रा, अरशी अंजुम, शालिनी सती और पीएसआई इंडिया से राजेश कुमार प्रजापति, कैफूल हसन व क्षेत्रीय आशा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहीं।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: गश्ती पुलिस दल ने शातिर चोर को पकड़ा -
शिकोहाबाद: कल्पतरू ट्रस्ट ने मकर संक्राति पर खिचडी, गर्म वस्त्र का किया वितरण -
फिरोजाबाद: करबला कमेटी ने बांटी खिचड़ी -
फिरोजाबाद: सामाजिक संगठनों ने खिचडी बांटकर, सामाजिक समरसता का दिया संदेश -
फिरोजाबाद: रामकथा में सहयोग करने वाले हुए सम्मानित -
फिरोजाबाद: विराट हिंदू सम्मेलन के कार्यालय का हवन-पूजन कर हुआ शुभारम्भ