फिरोजाबाद: हत्या, डकैती के पांच आरोपियों को आजीवन कारावास
फिरोजाबाद। डकेती, हत्या के पांच आरोापियों को विद्वान न्यायाधीश ने आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए 20 व 25-25 हजार का जुर्माना किया है।
एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन मॉनिटरिंग सेल द्वारा की गई प्रभावी पैरवी एवं ठोस साक्ष्य संकलन के आधार पर विद्वान न्यायाधीशों ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। थाना शिकोहाबाद के मोहल्ला स्वामी नगर में पांच वर्ष पूर्व हुई हत्या के आरोपी कमलेश पुत्र बालकिशोर निवासी स्वामीनगर स्टेशन रोड़ थाना शिकोहाबाद को न्यायालय एफटीसी द्वितीय के विद्वान न्यायाधीश ने साक्ष्यों के आधार पर दोषी ठहाराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। 20 हजार जुर्माने से दंडित किया है। अभियोजक अजय कुमार यादव, कोर्ट पैरोकार वेदपाल सिंह का योगदान रहा है।
Related Articles
थाना जसराना में 24 वर्ष पूर्व हुई डकैती के अभियुक्त .सुरेश पुत्र रामदयाल, वीरेन्द्र पुत्र रामजीत, जोगेन्द्र पुत्र ख्यालीराम, मटरू पुत्र कायम सिंह निवासीगण मौहम्मदपुर थाना जसराना को न्यायाधीश द्वारा दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए 25-25 हजार का जुर्माना किया है। सजा दिलाने में अभियोजक ललित कुमार, कोर्ट पैरोकार देवेन्द्र सिंह का योगदान रहा है।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: व्यापारियों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग -
फिरोजाबाद: व्यापार मंडल जिले में सही ढंग से कर रहा कार्य-राजेंद्र गुप्ता -
फिरोजाबाद: व्यापारियों का सम्मेलन फिरोजाबाद क्लब में कल -
फिरोजाबाद: मंगलबाजार के विरोध में पीडी जैन मार्केट 25 को रहेगा बंद -
फिरोजाबाद: आईटी संगठन के अध्यक्ष बने चंद्रप्रकाश, सचिव संजीव -
फिरोजाबाद: टूंडला व्यापार मंडल के अध्यक्ष बने गौरव, महामंत्री विवेक