फिरोजाबाद: हत्या के आरोपी से पुलिस की मुठभेड़
-आगरा का दीपक यादव दोनों पैरों में गोली लगने से घायल, अवैध तमंचा बरामद
फिरोजाबाद। एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी दीपक यादव को दोनों पैरों में गोली लगी है।
मामला 11 जुलाई का है, जब एक पिता ने थाना टूंडला में शिकायत दर्ज कराई। उनके बेटे मोहित की लाश बड़ा चैराहा डाक घर वाली गली शिवपुरी में एक निर्माणाधीन दुकान की छत पर मिली थी। मोहित 10 जुलाई की शाम को घर से भाई के पास जाने की बात कहकर निकला था। एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया। 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद एत्मादपुर के दीपक का नाम सामने आया।
Related Articles
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम मोहम्मदाबाद-छितरई रोड पर चेकिंग कर रही थी। आरोपी ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की और फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दीपक के दोनों पैरों में गोली लग गई। उसके पास से 315 बोर का अवैध तमंचा, दो खोखा कारतूस और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए।
आरोपी दीपक यादव आगरा के एत्मादपुर थाना क्षेत्र के सचिन विहार कॉलोनी का रहने वाला है। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तारी में थाना टूंडला के प्रभारी निरीक्षक अन्जीश कुमार सिंह के नेतृत्व में एसओजी और सर्विलांस टीम शामिल थी।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: प्रत्येक डिलीवरी का रिकॉर्ड रखा जाए-सीएमओ -
फिरोजाबाद: दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, 2.50 लाख रू. बरामद -
शिकोहाबाद: महिला क्रिकेटर ने स्पोर्ट्स मीट का किया उदघाटन -
फिरोजाबाद: भाजपा जिलाध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत -
फिरोजाबाद: व्यापारियों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग -
फिरोजाबाद: दिव्यांग बच्चों ने प्रतियोगिताओं में किया प्रतिभाग