फिरोजाबाद: हेलमेट पर सर सुरक्षित तो परिवार सुरक्षित, तेज गति करें दुर्गति
-पुलिस के जवानों, एनसीसी कैडेट् ने निकाली जागरूकता रैली
फिरोजाबाद। जनपद में यातायात माह का शुभारंभ हो गया है। जिला मुख्यालय से पुलिस के जवानों, एनसीसी कैडेटों ने यातायात जागरूकता रैली निकालते हुए यातायात नियमों को ंपालन करने की अपील की। रैली में स्कूली बच्चे शामिल रहे।
डीएम रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में नगर में शनिवार को यातायात जागरूकता रैली का शुभारंभ सीडीओं शत्रोहन वैश्य, एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने किया। रैली में शामिल जवान स्लोगन लिखी तखती लेकर चल रहे थे। जिसमें तेज गति करें दुर्गति, नशे में गाड़ी चलाना। असमय मौत को बुलाना। हेलमेट पर सर सुरक्षित तो परिवार सुरक्षित। जैसे स्लोगनों के साथ यह रैली निकाली गई।
Related Articles
गांधी पार्क चौराहे से यातायात माह का शुभारंभ किया गया। नगर में 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से यातायात नियमों की निगरानी की जा रही है। नियमों की अनदेखी करने पर वाहन स्वामी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। रैली गांधी पार्क, सदर बाजार, घंटाघर, छोटा चौराहा होती हुई प्रमुख मार्गों से गुजरी। एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सड़क हादसों को रोकने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करना चाहिए।
उन्होंने युवाओं से बिना हेलमेट और बिना लाइसेंस के वाहन न चलाने तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने की अपील की। यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया जाए। इसके लिए प्रत्येक थाने में जागरूकता रैली निकाली जाएगी। इस अवसर पर सीओ यातायात तेजस त्रिपाठी, सीओ सिटी प्रवीन कुमार तिवारी, यातायात प्रभारी महेश यादव आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: गश्ती पुलिस दल ने शातिर चोर को पकड़ा -
शिकोहाबाद: कल्पतरू ट्रस्ट ने मकर संक्राति पर खिचडी, गर्म वस्त्र का किया वितरण -
फिरोजाबाद: करबला कमेटी ने बांटी खिचड़ी -
फिरोजाबाद: सामाजिक संगठनों ने खिचडी बांटकर, सामाजिक समरसता का दिया संदेश -
फिरोजाबाद: रामकथा में सहयोग करने वाले हुए सम्मानित -
फिरोजाबाद: विराट हिंदू सम्मेलन के कार्यालय का हवन-पूजन कर हुआ शुभारम्भ