फिरोजाबाद: हिंदू जागरण मंच की बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर हुई चर्चा
फिरोजाबाद। हिंदू जागरण मंच महानगर की बैठक रंजीत सिंह महानगर सहयोग की अध्यक्षता में किशोर मुनि आश्रम में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई। साथ ही संगठन का विस्तार करते हुए नगर की टोली और महानगर की कार्यकारिणी की घोषणा की गई। बैठक में उपेंद्र प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य एवं पालक अधिकारी, महानगर प्रचारक शेखर, बृजेश यादव, विभाग कार्यवाह अतुल यादव, प्रांतीय संयोजक भारत सिंह, सुमित सागर, हिरदेश ठाकरे, मधुरिमा वशिष्ठ, नितिन सागर, रामवीर, नंदू पंडित, पूजा शर्मा, सुमित्रा, चंद्रपाल कुशवाह, सुधीर, मोहन अग्रवाल, सौर गोयल, नीलम, पायल मित्तल, विशाल कठेरिया, जयप्रकाश, अजय शर्मा, शुभ यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: गाजे-बाजे के साथ निकली वीरांगना झलकारी बाई की शोभायात्रा -
फ़िरोज़ाबाद: शांतिनाथ के विधान से सुख, शांति, समृद्धि की होती है प्राप्ति-जैन मुनि -
फिरोजाबाद: बाबा नीम करोरी महाराज की जन्मस्थली पर उप मुख्यमंत्री ने कॉफी टेबल बुक पुस्तक का किया विमोचन -
फिरोजाबाद: गुरु तेगबहादुर का मना 350 वॉ शहीदी दिवस -
फिरोजाबाद: सुहागनगरी में धूमधाम से मनी वीरांगना झलकारी बाई की जयंती -
फ़िरोज़ाबाद: गाजे-बाजे के साथ निकली मोक्ष कल्याण की शोभायात्रा