फिरोजाबाद: ई-रिक्शा चोरी गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार
-पुलिस ने एक ई-रिक्शा और 12 मोबाइल फोन बरामद किए
फिरोजाबाद। पुलिस ने ई-रिक्शा चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से चोरी का एक ई-रिक्शा और 12 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देश पर चलाए जा रहे एक विशेष अभियान के तहत की गई। आरोपियों को नगला गूलरिया कच्चा रास्ता से पकड़ा गया।
यह मामला 30 अक्टूबर को वादी द्वारा ई-रिक्शा चोरी की तहरीर दर्ज कराने के बाद सामने आया था। थाना रामगढ़ में मुकदमा संख्या 706/25 पंजीकृत किया गया था। मामले के अनावरण के लिए पुलिस की दो टीमों का गठन किया गया, जिन्होंने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए इन आरोपियों को पकड़ा।
Related Articles
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोमीन पुत्र अलिया उर्फ अली हुसैन, आरिफ उर्फ टिक्कुल पुत्र गफूर, समीर पुत्र बबलू और मोहसिम उर्फ नंगा पुत्र बाबू खान के रूप में हुई है। ये सभी रामगढ़ थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार, इन सभी का आपराधिक इतिहास है और वे पहले भी कई मामलों में जेल जा चुके हैं। उनके खिलाफ बीएनएस, भादवि और आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने चोरी का ई-रिक्शा (मुकदमा संख्या 706/25 से संबंधित) और 12 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इस सफल कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार दुबे और उपनिरीक्षक अतुल शर्मा सहित थाना रामगढ़ की पूरी पुलिस टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: भाजपा जिलाध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत -
फिरोजाबाद: व्यापारियों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग -
फिरोजाबाद: दिव्यांग बच्चों ने प्रतियोगिताओं में किया प्रतिभाग -
फिरोजाबाद: नगर आयुक्त ने निगम कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण, देखी व्यवस्थाऐं -
फिरोजाबाद: ऑनलाइन उपस्थिति, गैर-विभागीय कार्यों के विरोध में सचिवों ने कॉली पट्टी बांधकर जताया विरोध -
फिरोजाबाद: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल